बक्सर से बंगलुरू आसान हुआ ट्रेन का सफर
पटना से बेंगलुरु जानेवाले यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी। शनिवार से पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पटना-बांसवाड़ी के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन गुरुवार को पटना से खुलेगी और दो दिन बाद शनिवार को बांसवाड़ी पहुंचेगी।
बक्सर । पटना से बेंगलुरु जानेवाले यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी। शनिवार से पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पटना-बांसवाड़ी के बीच साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन गुरुवार को पटना से खुलेगी और दो दिन बाद शनिवार को बांसवाड़ी पहुंचेगी। जबकि, रविवार को बांसवाड़ी से चलकर मंगलवार को पटना पहुंचेगी। बक्सर से बेंगलुरु के यात्रियों के लिए यह ट्रेन गुरुवार की रात को अप में 9:54 बजे जाएगी। वहीं, डाउन में मंगलवार को 10:21 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचेगी। बक्सर स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने के साथ ही अब चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें उपलब्ध होंगी। शनिवार को रेलमंत्री द्वारा गाड़ी संख्या 02353 पटना-बांसवाडी स्पेशल का शुभारंभ किया गया। पटना से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 20.00 बजे चलकर शनिवार को 21.00 बजे बांसवाड़ी (बेंगलुरु) पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 22354 बांसवाड़ी (बेंगलुरु) से प्रत्येक रविवार को 13.15 बजे चलकर मंगलवार को 12.45 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन में एसी 3 के 16 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित 18 कोच होंगे। यह ट्रेन पटना और बांसवाड़ी (बेंगलुरु) के बीच आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद छेवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बेतुल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुंटूर, रेणिगुंटा, काटपाड़ी, जोलारपेट्टी, कृष्णराजपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।