Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बुझ गया इकलौता चिराग, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत; गांव में पसरा मातम

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:46 PM (IST)

    बक्सर के कोरान सराय में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभय कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है जो बसगितियां गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दो युवकों की मौत। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। मंगलवार की सुबह कोरान सराय थाना क्षेत्र के चौगाईं रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बड़की पुल से महज 50 मीटर पूरब एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान बसगितियां गांव निवासी अभय कुमार उर्फ फागु पुत्र राजकुमार गोंड और विकास कुमार उर्फ सत्या पुत्र मनोज गोंड के रूप में की गई है।

    हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। स्वजनों के अनुसार दोनों युवक बाइक में तेल भराने के लिए सुबह घर से निकले थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी सवारी होगी।

    कोरान सराय नहर पुल के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की जान चली गई। खासकर अभय कुमार, जो अपने मां-बाप के इकलौता संतान था, उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

    घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरान सराय-चौगाईं रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि ट्रैफिक पूरी तरह ठप पड़ गया।

    सूचना पाकर कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही बहाल हो सकी।

    थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है हालांकि, चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

    पुलिस ने दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल भेजकर आगे की कारवाई में जुट गई है।

    इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग मासूम जिंदगियां लीलती रहेगी?

    अब जरूरत है कि ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर प्रशासन और आमजन दोनों जागरूक हों, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।