Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बक्सर में आकाशीय बिजली का तांडव: वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पांच गंभीर रूप से झुलसे

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 08:00 PM (IST)

    बक्सर के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को वज्रपात की कई घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में दो लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वज्रपात की घटनाएं बक्सर सिकरौल सिमरी डुमरांव और राजपुर के ग्रामीण इलाके में दर्ज की गयी हैं। औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिबर सिकरौल थाना के बराढ़ी और मोहनपुर गांव में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।

    Hero Image
    वज्रपात की घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल। जागरण

    जागरण टीम, बक्सर: बक्सर के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को वज्रपात की कई घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में दो लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वज्रपात की घटनाएं बक्सर, सिकरौल, सिमरी, डुमरांव और राजपुर के ग्रामीण इलाके में दर्ज की गयी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिबर, सिकरौल थाना के बराढ़ी और मोहनपुर गांव में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। वहीं सिकरौल, राजपुर और सिमरी में कुछ लोग ठनका की चपेट में आने से झुलस गए हैं।

    दहिबर गांव में रामाशंकर कुशवाहा आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी ठनका गिरने से उनकी मौत हो गयी। सिकरौल थाना क्षेत्र के बाबूगंज इंग्लिश पंचायत के बराढ़ी गांव में मवेशियों को चराने बधार में गए गौरी सिंह यादव की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।

    वहीं बिक्रम इंग्लिश पंचायत के मोहनपुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला कंचन देवी पति राम किशुन साह की मौत हो गई। उनके साथ मौजूद एक अन्य महिला व एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। दोनों को इलाज के लिए बक्सर भेजा गया है।

    सिकरौल थानाध्यक्ष ने की पुष्टि

    इसकी पुष्टि करते हुए सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की है। सदर प्रखंड के नदांव में एक व्यक्ति की ठनका गिरने से झुलसने की सूचना है। सिमरी थाना क्षेत्र के परमानपुर में वज्रपात से सुनैना देवी के झुलसने की सूचना है। इस दौरान तीन बकरी के मरने की भी बात सामने आ रही है।

    जानवर भी आए चपेट में

    मझवारी के गोपालपुर गांव में ठनका गिरने से सुरेश यादव के भैंस की मौत हो गई है। राजपुर थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव में ठनका गिरने से विजेंद्र यादव और उनके भतीजे के झुलसने की सूचना है। दोनों का इलाज भलुहा में कराया गया।

    नया भोजपुर में वज्रपात से मकान क्षतिग्रस्त

    नया भोजपुर में वज्रपात से अख्तर खान का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। संयोग की बात है कि इस मकान में कोई रहता नहीं था। इस मकान का उपयोग फिलहाल मैरिज हॉल के रूप में कर रहे थे। मंगलवार को हुए जोरदार वज्रपात का असर मकान पर हुआ है। मकान का एक पिलर वज्रपात के कारण कट गया है।

    आसपास के लोगों का कहना है कि वज्रपात इतना जोरदार था कि अगल-बगल के लोगों की किसी अप्रिय अनहोनी घटना को लेकर सशंकित हो गए। आसपास के लोग काफी देर तक घरों में दुबके रहे। बारिश कम होने पर जब निकलकर मुआयना करने लगे, तो घटना का पता चला।