ठोरी पांडेयपुर सड़क का होगा जीर्णोद्धार
बक्सर। कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग से ठोरी पांडेयपुर तक जानेवाली तकरीबन दो किमी बदहाल सड़क।
बक्सर। कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग से ठोरी पांडेयपुर तक जानेवाली तकरीबन दो किमी बदहाल सड़क का जीर्णोद्धार होने की संभावना बढ़ गई है। ग्रामीणों के अर्द्धनग्न प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराए जाने के बाद सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने ग्रामीणों की समस्?या को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस बदहाल सड़क के जीर्णोद्धार हेतु आश्वासन दिया।
इसकी जानकारी देते हुए श्री चौबे ने बताया कि इसके पहले कभी ग्रामीणों के द्वारा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के प्रति ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया था। दैनिक जागरण में 24 अप्रैल को सड़क की बदहाली को ग्रामीणों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन शीर्षक से प्रकाशित खबर के संबंध में लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार मुन्ना सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद सड़क के जीर्णोद्धार की बात सामने आई है। सांसद चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए इसे प्रस्तावित किया गया है। कुछ ही दिनों बाद ग्रामीणों को सड़क की बदहाली से निजात मिलेगी। सनद रहे कि कई साल कोरानसराय-बगेन पथ से दो किमी तक जानें वाली इस सड़क पर आदमी को कौन कहे पशु भी चलने से कतराते हैं। कई बार प्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी किसी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंत में बाध्य होकर ग्रामीण युवा कार्यकर्ता काजू पांडेय के नेतृत्व में पचासों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा अर्द्धनग्न प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। सांसद द्वारा जीर्णोद्धार के आश्वासन पर लोगों में खुशी व्याप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।