Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट के पैकेज हब में चोरी; डेढ़ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, क्या चोरों की शिनाख्त होने का दावा भी झूठा?

    By Ranjit Kumar PandeyEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:50 PM (IST)

    Buxar News करीब डेढ़ माह पहले फ्लिपकार्ट के पैकेज हब में हुई चोरी का पर्दाफाश अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। चोरों ने मेन ग्रिल और लॉकर तोड़कर करीब पांच लाख रुपये नकदी की चोरी की थी। पुलिस चोरों की शिनाख्त होने का दावा कर रही हैं लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस को ऐसी तस्वीर नहीं मिली है जिससे चोरों की शिनाख्त हो सके।

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट के पैकेज हब में चोरी; डेढ़ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। लगभग डेढ़ माह पहले एनएच-120 के डुमरांव और पुराना भोजपुर के बीच स्थित फ्लिपकार्ट के वितरण केंद्र में चोरी हो गई थी। आज डेढ़ माह बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं।

    इस मामले में चोरों की गिरफ्तारी तो नहीं हुई, लेकिन पुलिस शिनाख्त होने का दावा कर रही हैं। बता दें कि पिछले 26 अगस्त की रात पुराना भोजपुर स्थित फ्लिपकार्ट के पैकेज हब का मेन ग्रिल और लॉकर तोड़कर करीब पांच लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान चोरों ने हब में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने के साथ ही अलार्म का तार भी काट दिया था। सुबह में जब इस घटना की जानकारी हुई, तो पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई थी।

    पुलिस का दावा झूठा?

    शुरू में पुलिस सीसीटीवी के हार्ड डिस्क के सहारे चोरों की पहचान का प्रयास कर रही थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो हार्ड डिस्क में पुलिस को ऐसी तस्वीर नहीं मिली है, जिससे चोरों की शिनाख्त हो सके।

    जानकारों की मानें तो चोरों के द्वारा हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। उधर, तकनीक के सहारे घटना में शामिल अपराधियों की पहचान होने की बात पुलिस कर रही हैं।

    फिलहाल इस बड़े मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आसपास के लोगों तथा व्यवसायियों में चोर-उचक्कों का भय बना हुआ है। डेढ़ माह बाद भी कुछ हाथ नहीं लगने से लोग प्रशासन ने नाराज हैं।

    ये भी पढ़ें - 

    शिक्षा विभाग ने अधिकारियों की उड़ाई नींद, पेंशन के साथ वेतन लेना पड़ा महंगा; विवि को कार्रवाई करने का मिला आदेश

    कोख के बच्चों को भी मिली मजदूरी, बेटी के सम्मान में बनवाया सरोवर; गर्भवतियों को ये कारण बताकर दिए दोगुने पैसे