Weather Update: बक्सर के किसानों को राहत मिलने की उम्मीद, इस तारीख तक जमकर बरसेंगे बदरा
बक्सर जिले में 13 अगस्त से बारिश न होने के कारण किसान परेशान हैं जिससे धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। कृषि विभाग के अनुसार अभी भी ढाई प्रतिशत खेतों में रोपाई बाकी है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त से मौसम बदलने और 22-23 अगस्त को अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। जिले के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़कर गत 13 अगस्त से वर्षा का बुरा हाल बना हुआ है। वर्षा के अभाव में किसानों के खेत का पानी सूखने लगा है। वर्षा पर आश्रित छोटे तबके के खेतिहर तो अभी भी धान रोपनी का कार्य नहीं कर सके हैं।
जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त आंकड़े भी यही बताते हैं कि उनके अनुमानित लक्ष्य से अभी लगभग ढाई प्रतिशत खेतों में धान रोपनी का कार्य पूरा नहीं हो सका है, लेकिन एक-दो दिनों में मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग केंद्र, पटना के अनुसार जिले में मौसम का रुख 21 अगस्त से पलट सकता है। जिसमें 22-23 तारीख को अच्छी वर्षा होने की संभावना की गई है। बताते चलें कि 13 अगस्त को जिले में 22.4 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
उसके बाद से जिले कुछ हलकों में हल्की-फुल्की वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजपुर में 9.8 मिमी., इटाढी व नवानगर में 4.8 मिलीमीटर तथा चौंगाई, केसठ में भी मामूली वर्षा दर्ज की गई है।
इटाढी क्षेत्र के किसान संतोष सिंह, रामबिहारी सिंह आदि का कहना है कि तेज धूप के कारण खेतों का पानी सूखते देर नहीं लग रहा है। छोटे तबके के किसान अभी भी धान की रोपनी से वंचित हैं।
बहरहाल, धूप की तल्खी में ऊपर से पड़ती ताप और नीचे की भाप की असर में उमस की गर्मी से सभी बेचैन हैं। दिन का तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।