Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर के कोरान सराय में नहर से बरामद हुआ अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

    सुबह ग्रामीणों ने नहर में एक शव को उतराया देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

    By Ranjit Kumar Pandey Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    कोरान सराय में नहर से बरामद हुआ अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस 

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। कोरान सराय थाना क्षेत्र के डुमरांव-सिकरौल राजवाहा नहर लाइन में गुरुवार की सुबह रानीबाग गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। हालांकि, खबर भेजे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर में एक शव को उतराया देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद मृतक की तस्वीर विभिन्न साइबर सेनानी ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजकर पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

    प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर केवल अंडरवियर और गंजी हैं। शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट या जख्म का निशान नहीं पाया गया है। प्रथमदृष्टया अनुमान है कि शव करीब एक सप्ताह पुराना है और पानी में बहकर यहां तक आया होगा। संभवत एक सप्ताह से पानी में होने के चलते युवक का शव सड़-गल गया है, जिसके कारण पहचान संभव नहीं हो पाई है।

    पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर स्तर पर मृतक की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।