Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: उधर लालू ने दिया नीतीश को ऑफर, इधर तेजस्वी ने कह दी ऐसी बात; CM को बताया...

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:01 PM (IST)

    तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा में जनता से कम अधिकारियों से ज्यादा संवाद कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य है जबकि उनकी यात्रा में दो अरब से अधिक रुपये खर्च हो रहा है। इतना पैसा कहां से आ रहा है और यह भी मात्र एक यात्रा के लिए।

    Hero Image
    बिहार CM नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव। PTI फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बक्सर। एक ही बीज जब 20 साल तक एक-एक ही खेत में बोया जाएगा, तो उपज ठीक नहीं होगी, इसलिए नए ब्रांड को प्राथमिकता देनी होगी, तभी बिहार का विकास होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब टायर्ड हो चुके हैं। अब उनसे कार्य नहीं हो पा रहा है। इसका नजारा 'प्रगति यात्रा' में देखने को मिल रहा है। उक्त बातें कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा में बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा में जनता से कम अधिकारियों से ज्यादा संवाद कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में कहते हैं कि बिहार गरीब राज्य है, जबकि उनकी यात्रा में दो अरब से अधिक रुपये खर्च हो रहा है। इतना पैसा कहां से आ रहा है और यह भी मात्र एक यात्रा के लिए।

    लालू दे चुके नीतीश को ऑफर

    बता दें कि तेजस्वी का ये बयान उस समय आया है जब उनके पिता लालू खुद नीतीश को साथ आने का ऑफर दे चुके हैं। राजद के कई नेताओं ने भी कहा कि अगर नीतीश एनडीए छोड़कर आते हैं तो उनका स्वागत है। तेजस्वी ने नीतीश को लेकर और भी काफी कुछ कहा।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा, नीतीश कुमार की यात्रा का नाम तीन से चार बार बदल चुका है। अब इसे सीएम की प्रगति यात्रा नाम दिया गया है, लेकिन यह उनकी दुर्गति यात्रा है।

    तेजस्वी ने क्यों शुरू की संवाद यात्रा?

    तेजस्वी यादव ने अपनी संवाद यात्रा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि संवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य जिला व प्रखंड के कार्यकर्ताओं से मिल कर उनके क्षेत्र की समस्या को जानना और पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना है। संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए, इस पर विचार करना है।

    उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में गरीबी, पलायन, बेरोजगारी काफी अधिक है, यूं कह लीजिए कि इन तीनों में बिहार नंबर वन है। लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हैं। भूमि सर्वे, दाखिल खारिज परिमार्जन में जमकर लूट हो रही है। महंगाई से सब परेशान हैं। इन समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता है।

    'सरकार बनते ही एक माह के अंदर...'

    पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक उन्नति के लिए 'माई-बहिन योजना' बनाई है। सरकार बनते ही एक माह के अंदर यह योजना शुरू ही जाएगी और महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजा जाएगा। इसके अलावा, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही, वृद्ध पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी।

    उन्होंने आगे कहा कि जब 2022 में महागठबंधन की सरकार बनी और 17 माह तक चली, उस दौरान जिस गांधी मैदान में आज छात्रों पर लाठी चल रही है, उसी गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा गया। 17 माह के अंदर पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई। इसमें सिर्फ पढ़ने वालों को ही नहीं, बल्कि 73 वैसे खिलाड़ी, जो बिहार के लिए मेडल लाए, उन्हें भी नौकरी दी गई।

    तेजस्वी ने उठाया BPSC का मुद्दा

    • तेजस्वी ने कहा कि आज जो नौकरी एनडीए की सरकार देने की बात कर रही है, वह उनकी नहीं, बल्कि महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल की ही है। उन्होंने कहा कि आज छात्रों पर लाठी चलाई जा रही है। छात्रों की मांग को देखते हुए मैंने सदन में भी बीपीएससी के नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे को उठाया, लेकिन सीएम कुछ नहीं बोले।
    • तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में तो वे (नीतीश कुमार) खूब बोलते थे, लेकिन अब पता नहीं क्यों कुछ बोलते ही नहीं या उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। ऐसा लगता है कि उन्हें पूरी तरह हाइजैक कर लिया गया है। सीएम रिटायर हो गए हैं और रिटायर अधिकारियों को लेकर प्रगति यात्रा कर रहे हैं।

    मौके पर एमएलसी अशोक कुमार पांडेय, ब्रह्मपुर विधायक शंभु नाथ सिंह व राजपुर विधायक विश्वनाथ राम उपस्थित थे। वहीं सर्किट हाउस में महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इसमें माई-बहिन योजना के बारे में उन्होंने बताया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी ने CM नीतीश को ये क्या कह दिया? मच सकता है सियासी घमासान; कुछ दिन पहले लालू ने दिया था ऑफर

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव का तंज, दूसरों के बहकावे में हैं नीतीश कुमार; 4 लोग चला रहे हैं सरकार