Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ कार्यालय पहुंची निगरानी की टीम, मचा हड़कंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 10:11 PM (IST)

    शुक्रवार की देर शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में निगरानी की टीम पहुंच गई।

    डीईओ कार्यालय पहुंची निगरानी की टीम, मचा हड़कंप

    जागरण संवाददाता, बक्सर : शुक्रवार की देर शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में निगरानी की टीम पहुंच गई। इसको लेकर एक तरफ जहां विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूलने लगे कि क्या मामला है। हालांकि, बाद में जब पता चला कि मामला शिक्षक की बहाली एवं भुगतान नहीं होने से संबंधित है तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान टीम ने स्थापना कार्यालय में फाइलों को खंगाला और स्थापना डीपीओ से विस्तृत पूछताछ की। हाईकोर्ट के आदेश पर एडीशनल एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने काफी देर तक कार्यालय में फाइलों की जानकारी ली एवं अधिकारी से इस बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि अरियांव पंचायत के शिक्षक प्रदीप कुमार पाठक की बहाली वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई है। लेकिन, तब से लेकर आज तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया है। श्री पाठक ने इस मामले को कोर्ट में उठाया है, जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी की टीम यहां जांच करने पहुंची। सूत्रों की मानें तो मामला काफी पेचीदा है। शिक्षक की बहाली पर भी संशय है। बताया जाता है कि वहां रोस्टर के खिलाफ बहाली हुई थी। हालांकि, विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर विभाग ने उक्त शिक्षक से काम लिया है तो वह भुगतान क्यों नहीं कर रहा है और अगर विभाग की नजर में शिक्षक की बहाली सही नहीं है या फर्जी है तो उन्हें पहले ही हटा क्यों नहीं दिया गया। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक निगरानी की टीम डीईओ कार्यालय में जमी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner