Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों में कॉपी-कलम बांट दिया पढ़ने-लिखने का संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Apr 2018 05:51 PM (IST)

    डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर रविवार को नगर के खलासी मोहल्ला स्थित आंबेडकर।

    बच्चों में कॉपी-कलम बांट दिया पढ़ने-लिखने का संदेश

    बक्सर। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर रविवार को नगर के खलासी मोहल्ला स्थित आंबेडकर कुटिया में आह्वान संस्था के तत्वावधान में बच्चों के बीच कॉपी-कलम बांटकर पढ़ने-लिखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान 150 बच्चों के बीच कलम-कॉपी का वितरण किया गया। कॉपी-कलम पाकर बच्चों में उत्साह व्याप्त रहा। इसके पूर्व संस्था के अध्यक्ष नीरज महतो, पंकज कुमार, अजय कुशवाहा, दीपक यादव, कुमार कौशिक समेत अन्य लोगों ने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में नीरज महतो ने कहा कि बाबा साहब का सपना तभी साकार होगा, जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होगा। छात्र नेता अजय कुशवाहा ने कहा कि शिक्षित समाज से ही सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है। इसके लिए हमें शिक्षा प्राप्ति की ओर सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर रंजीत कुमार, धीरज कुमार, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, सूरज कुमार, मोहम्मद आफताब (मीकू), बरस रामू विकास, विक्की, अमित कुमार, कल्लू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner