बिहार में राजस्व महाअभियान शुरू: घर में ही सुधारे जा रहे जमीन के कागजात, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
बक्सर जिले में राजस्व महा-अभियान की शुरुआत हुई है जो 20 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य भूमि संबंधी विवरणों को अद्यतन करना और रैयतों की कठिनाइयों को दूर करना है। राजस्व कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति देंगे और जरूरी जानकारी जुटाएंगे। शिविरों में खाता खेसरा रकबा में सुधार नामांतरण और जमीन का बंटवारा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, बक्सर। जिले में राजस्व महा-अभियान की शुरूआत शनिवार से की गई। यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना एवं आम रैयतों, भू-धारियों को भूमि संबंधी हो रही कठिनाइयों के निवारण के लिए परिमार्जन खाता, खेसरा, रकबा, नाम आदि में सुधार किया जाएगा तथा उत्तराधिकार नामांतरण बंटवारा संबंधी आवेदनों को लिया जाएगा। यह काम कैंप मोड में होगा।
इस महाअभियान के तहत राजस्व कर्मी आपके घर आकर आपकी आनलाइन जमाबंदी की प्रति आपको देंगे। इस दौरान वे आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी इकट्ठा करेंगे, जैसे आपका मोबाइल नंबर, जमाबंदी रैयत की जीवित होने की स्थिति और यह कि क्या जमाबंदी में कोई सुधार की आवश्यकता है या संपत्ति का बंटवारा दाखिल-खारिज होना है।
जमाबंदी की प्रति लेते समय आपको एक पंजी में हस्ताक्षर करना होगा। अगर आपकी जमाबंदी में कोई गलती है या कोई जानकारी मौजूद नहीं है, तो आप उसी प्रति में सही जानकारी लिखकर और जरूरी दस्तावेज लगाकर अपना आवेदन तैयार कर सकते हैं।
यदि जमाबंदी के मालिक की मृत्यु हो गई है और संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है, तो राजस्व कर्मी आपको उत्तराधिकार दाखिल-खारिज का फॉर्म देंगे। अगर संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, तो बंटवारा दाखिल-खारिज का फार्म उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि आपकी जमाबंदी अभी तक आनलाइन नहीं है, तो आप राजस्व कर्मी से उसे आनलाइन कराने का फॉर्म मांग सकते हैं। हल्का में आयोजित शिविर में आवेदन देते समय, आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और पता बताना होगा।
आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को बताने के बाद, आपका रजिस्ट्रेशन बिहार भूमि पोर्टल पर हो जाएगा। फार्म नहीं मिलने पर उसे शिविर में भी प्राप्त किया जा सकेगा।
15 सितंबर तक घर-घर जाएंगे राजस्व कर्मचारी
राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत के छोटकी पुरैनी और तियरा पंचायत के बघेलवा गांव में आज से राजस्व महा अभियान की शुरुआत हुई। भूमि उप समाहर्ता शशि भूषण और सीओ डॉ शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से जमीन मालिकों को जमाबंदी पंजी वितरित कर इस अभियान का शुभारंभ किया।
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में टीमें गठित की गई हैं, जो टोलों में जाकर जमीन संबंधी दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन लेंगी। सीओ ने बताया कि 15 सितंबर तक घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित किए जाएंगे, जबकि 19 अगस्त से 20 सितंबर तक विशेष शिविरों का आयोजन होगा।
इन शिविरों में खाता, खेसरा, रकबा और जमाबंदी में सुधार, मृतक के उत्तराधिकारियों के लिए नामांतरण, पुश्तैनी जमीन का बंटवारा और आफलाइन जमाबंदी को डिजिटल करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए मृत्यु प्रमाण पत्र, वंशावली या कोर्ट आदेश जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे।
सदर अंचल में जासो से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान
सदर अंचल के जासो हल्का से शनिवार को राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान से लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति अपनी जमीन से संबंधित अधिकारों से वंचित न रहे।
रजिस्टर टू एवं प्रपत्र के साथ हो रहा है हैंडबिल का वितरण
स्थानीय प्रखंड के चिलहरी पंचायत से राजस्व महा अभियान की शुरुआत हुई। जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने रैयतों के बीच पर्चा वितरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय के रोस्टर के अनुसार, 20 अगस्त से चिलहरी प्रखंड में शिविरों का आयोजन शुरू होगा।
प्रत्येक राजस्व मौजा में दो बार शिविर लगाए जाएंगे, जहां रैयतों की जमाबंदी में सुधार किया जाएगा। अभियान के तहत अंचल क्षेत्र के सभी 17 मौजाओं में कार्य शुरू हो चुका है। रैयतों को रजिस्टर-2 की छाया प्रति, तीन पन्नों का प्रपत्र और राज्य सरकार का हैंडबिल प्रदान किया जा रहा है, जिसे भरकर वे निर्धारित तिथि पर शिविर में जमा करेंगे। हालांकि, जिन जमीनों पर पहले से कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें इस अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।