Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथी बरसी पर याद किए गए पं. त्रिवेदी

    बक्सर। पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी पं.जगनारायण त्रिवेदी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें आदर के सा

    By Edited By: Updated: Sat, 28 Nov 2015 06:52 PM (IST)

    बक्सर। पूर्व मंत्री व दिग्गज कांग्रेसी पं.जगनारायण त्रिवेदी की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें आदर के साथ याद किया गया। इसको लेकर शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग जगहों पर समारोह आयोजित किए गए। जिसमें उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की बखान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी साहित्य मंडल व पं.जगनारायण त्रिवेदी स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बंगाली टोला स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के संरक्षक गणेश उपाध्याय ने की। संचालन कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव राहुल आनंद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष राजनारायण पांडेय उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर भदेश्वर ¨सह, अर¨वद प्रताप शाही, धन्नू लाल प्रेमातुर, दिनेश राय, दीप नारायण ¨सह, मुख्तार अहमद, राम विलास मिश्र, बृज बिहारी राय, विनोधर ओझा, एनके पांडेय, कुमार नयन, ¨पटू ठाकुर, सुनील यादव, रमाकांत तिवारी, जमीर अनवर, मो इस्तियाक व अमरेन्द्र दूबे मौजूद थे। पुस्तकालय रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष तथागत हर्ष वर्धन व संचालन बजरंगी मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि की हैसियत से बोलते हुए सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने पं.त्रिवेदी को अपना अभिभावक व आदर्श बताया। इस क्रम में जिला कमेटी की ओर से श्री हर्षवर्धन ने उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर कामेश्वर पांडेय, अनिल त्रिवेदी, मनोज पांडेय, राहुल आनंद, राजर्षि राय, सुरेन्द्र प्रसाद, विनय ¨सह, महिमा शंकर उपाध्याय, बुच्चा उपाध्याय, शिवगणेश राय, रामप्रसन्न द्विवेदी, शिवकांत मिश्र, स्नेहाशीष वर्धन, समशुल हक हाशमी, दीपा पांडेय, जमाल अली, झल्लू राम, राज कपिल पासवान व सुरेश जायसवाल आदि उपस्थित थे। स्वर्णकार समाज विकास एवं शोघ संस्थान के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन महासचिव मनोज कुमार वर्मा ने किया। जिसमें बेचू वर्मा, ओंकेश्वर वर्मा, ¨रकू वर्मा, सतीश वर्मा, मूल शंकर वर्मा, राम मनोहर वर्मा, वीर बाबू वर्मा, ¨डपू वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा शामिल थे। पेंशनर समाज के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिव बहादुर पांडेय प्रीतम, गोपाल ¨सह, ललन पांडेय व प्रभाकर मिश्र आदि उपस्थित रहे।