Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बक्सर में सड़क किनारे मृत मिला दुर्लभ काला हिरण, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:35 PM (IST)

    बक्सर में दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण (ब्लैक बक) मुख्य सड़क के किनारे मृत अवस्था में पाया गया। ग्रामीणों की नजर जब मृत हिरण पर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि हिरण की मौत किसी वाहन की टक्कर या गंभीर चोट से हुई है।

    Hero Image
    लाखनडिहरा में सड़क किनारे मृत मिला दुर्लभ काला हिरण। जागरण।

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुर्लभ प्रजाति का काला हिरण (ब्लैक बक) मुख्य सड़क के किनारे मृत अवस्था में पाया गया। यह दृश्य गांव के उच्च विद्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों की नजर जब मृत हिरण पर पड़ी तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले स्थानीय प्रशासन और मीडिया को अवगत कराया गया, जिसके बाद वन विभाग को भी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत हिरण के शव को नवानगर स्थित ब्लैक बग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। समाचार प्रेषण तक हिरण का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था।

    वनरक्षी महिमा राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि हिरण की मौत किसी वाहन की टक्कर या गंभीर चोट से हुई है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सुबह के समय मृत हिरण को कुछ कुत्ते नोचने लगे थे, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से कुत्तों को भगा दिया गया, जिससे हिरण का शव ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हो सका।

    इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हिरण की मौत विषैले जंतु के काटने या जहरीले पदार्थ के सेवन से भी हो सकती है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कुछ किसान फसलों में अत्यधिक मात्रा में कीटनाशकों का प्रयोग करते हैं, जिससे पूर्व में भी जानवरों की मौत हो चुकी है। यह चिंता का विषय है।

    गौरतलब है कि काला हिरण भारत में संरक्षित वन्यजीव की श्रेणी में आता है और इसके शिकार या मृत्यु को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसे में वन विभाग पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है ताकि मौत के मुख्य कारणों का पता लगाया जा सके। काले हिरण की इस मौत ने वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।