Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर के डुमरांव स्टेशन पर प्लेटफार्म और पटरियों की दूरी को कम करेगा रेलवे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jan 2022 09:45 PM (IST)

    बक्सर। दानापुर रेल मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों के समक्ष एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। यह समस्या प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के बीच की ज्यादा दूरी के रूप में है। इस समस्या से न सिर्फ रेल यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने में परेशानी होती है बल्कि उनके जान पर भी जोखिम बना रहता है। अब इस समस्या का जल्द की निदान निकल जाएगा।

    Hero Image
    बक्सर के डुमरांव स्टेशन पर प्लेटफार्म और पटरियों की दूरी को कम करेगा रेलवे

    बक्सर। दानापुर रेल मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों के समक्ष एक बड़ी समस्या सामने आ रही है। यह समस्या प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के बीच की ज्यादा दूरी के रूप में है। इस समस्या से न सिर्फ रेल यात्रियों को ट्रेनों में सवार होने में परेशानी होती है, बल्कि उनके जान पर भी जोखिम बना रहता है। अब इस समस्या का जल्द की निदान निकल जाएगा। रेल विभाग के स्थानीय अभियंताओं ने प्लेटफार्म और पटरियों के बीच दूरी कम करने के लिए दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को स्टीमेट बनाकर भेजा है, जिसकी स्वीकृति के बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि प्लेटफार्म पर ट्रेन लगने के बाद रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है। मानक से ज्यादा दूरी होने के कारण रेल यात्रियों खासकर बच्चों और महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है। डीआरएम से मिलकर इस बात से उन्हें अवगत कराया गया है। वहीं रेलयात्री कल्याण समिति के सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म तथा रेल ट्रैक के बीच में जो गैप बनता है, उसमें गिर कर कई रेल यात्रियों की जान चली गई है। अब इस समस्या का निदान करने के लिए रेलवे के अभियंत्रण विभाग ने पहल की है। प्रशाखा अभियंता केबी तिवारी ने बताया कि प्लेटफार्म और पटरियों के बीच दूरी कम करने के लिए दानापुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को इस कार्य का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है, जैसे ही स्वीकृति मिलती है, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।