Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशनों पर खान-पान के सामान में नहीं होगी कोताही, वेंडरों को जारी होगा QR कोड आधारित ID कार्ड

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    दानापुर मंडल के बक्सर स्टेशन पर वेंडरों को क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद खान-पान सेवाओं में पारदर्शिता और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करने पर वेंडर की पूरी जानकारी मिलेगी जिससे फर्जी वेंडरों पर रोक लगेगी और यात्रियों को सुरक्षित खान-पान मिलेगा।

    Hero Image
    रेलवे वेंडरों के लिए जारी होगा क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र

    जागरण संवाददाता, बक्सर। दानापुर मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले बक्सर और आसपास के स्टेशनों पर भी वेंडरों को क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। यह कदम रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद उठाया गया है।

    इसका मकसद खान-पान सेवाओं में पारदर्शिता लाना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है। दानापुर मंडल जो कि पूर्व मध्य रेलवे का हिस्सा है। मंडल प्रशासन ने अपने स्टेशनों पर खानपान स्टालों पर काम करने वाले सभी वेंडरों के लिए क्यूआर कोड-आधारित पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए सिस्टम से यात्रियों को यह जानने में आसानी होगी कि सेवा देने वाला वेंडर अधिकृत है या नहीं। इसके क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वेंडर की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसमें उसका नाम, पता, फोटो और अन्य जरूरी विवरण शामिल होंगे।

    यह मौजूदा पुराने पहचान पत्रों की जगह लेगा, जिन्हें धीरे-धीरे बदला जा रहा है। रेलवे का यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है कि इससे न केवल फर्जी वेंडरों पर रोक लगेगी, बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित और विश्वसनीय खानपान की सुविधा मिलेगी।

    रेलवे प्रशासन के लिए भी यह सिस्टम काफी उपयोगी है। इससे वे वेंडरों की जानकारी आसानी से ट्रैक कर सकेंगे और व्यवस्था को और बेहतर बना पाएंगे।

    यात्रियों को क्या होगा फायदा

    सुरक्षा के दृष्टि से देखा तो इससे यात्री यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि वे किसी अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीद रहे हैं। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी। क्यूआर कोड स्कैन करके वेंडर की पूरी जानकारी देखी जा सकती है। खान पान के लिए यात्रियों को बेहतर सेवा भी मिलेगी।

    इस पहल से रेलवे की खान-पान सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस नई व्यवस्था से जिले में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर लागू की जा रही है, जो कि दानापुर मंडल के अंतर्गत आते हैं। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।