Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्‍सर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर... आशा पडरी चौक पर सजेगा भव्य पंडाल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    दुर्गापूजा महोत्‍सव को लेकर प्राय प्रत्‍येक पूजा समितियों के बीच आकर्षक पंडाल बनाने का कार्य शुरु हो चुका है। इस सिलसिले में प्रखंड क्षेत्र के आशा पड़री गांव स्थित स्‍वराज मोड़ पर नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल की आकृति वापी के अम्बा मंदिर जैसा दिया जा रहा है।

    Hero Image
    आशा पड़री चौक पर अम्बा मंदिर में विराजेंगी मां भगवती

    संवाद सहयोगी, सिमरी(बक्‍सर)। दुर्गापूजा महोत्‍सव को लेकर प्राय: प्रत्‍येक पूजा समितियों के बीच आकर्षक पंडाल बनाने का कार्य शुरु हो चुका है। इस सिलसिले में प्रखंड क्षेत्र के आशा पड़री गांव स्थित स्‍वराज मोड़ पर नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल की आकृति वापी के अम्बा मंदिर जैसा दिया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार पंडाल की उचाई तकरीबन पचास फीट होगी, जिसमें स्‍थापित मां भगवती के सारे स्‍वरूप क्षेत्रीय लोगों के लिए आकर्षण का मुख्‍य केन्‍द्र होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति की स्‍थापना : नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति आशा पड़री की स्‍थापना स्‍व. डा. गुप्‍तेश्‍वर नाथ तिवारी ने 1984 में किया था। तब से लेकर आज तक स्‍थानीय लोगों के सहयोग से यह समिति हर पूजा महोत्‍सव में सक्रिय भूमिका अदा करती है।

    पंडाल निर्माण पर होगा साढ़े तीन लाख खर्च : पूजा पंडाल के निर्माण पर इस बार लगभग साढ़े तीन लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि पंडाल चार सौ स्‍क्‍वायर फीट में बनाया जा रहा है, जिसमें साढ़े तीन सौ पीस बांस, पांच सौ फीट लकड़ी का बीट, सात सौ मीटर कपड़ा एवं एक हजार पीस थर्माकोल लगने की संभावना है।

    लोकल कारीगरों को दी गई पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी : इस बार पंडाल निर्माण की जिम्मेदारी जिले के कारीगरों को सौंपी गई है, जबकि प्रतिमा निर्माण का कार्य कोरान सराय थाना क्षेत्र के राम, लक्ष्मण, भरत एवं लव कुश के जिम्‍में है।

    पंडाल में बीस प्रतिमा होगी स्‍थापित : पूजा पंडाल में इस बार मां भगवती के नवों स्‍वरूपों के साथ साथ हनुमान, गणेश, कार्तिकेय सहित कुल बीस प्रतिमाओं को स्‍थापित किया जाएगा। इसके अलावा करीब एक दर्जन छोटी-छोटी मूर्तियां भी स्थापित होगी। भगवान शिव के जटा से धरा पर गंगा का अवतरण इस बार क्षेत्रीय लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा।

    समिति के सदस्‍य : सुधीर तिवारी अध्यक्ष, आशुतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष, राकेश तिवारी सचिव, मुन्ना ठाकुर उपसचिव, समिति के महानिदेशक इंद्रजीत तिवारी, संरक्षक भवेश कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी, उपकोषाध्यक्ष मोहन दूबे एवं मनीष तिवारी तथा समिति सदस्यों में लक्ष्मण तिवारी, उपेंद्र पांडेय, अजीत तिवारी, चंदन तिवारी, कन्हैया तिवारी, जागमोहन यादव, रविंद्र तिवारी आदि का नाम शामिल है।