बिहार के इस जिले में 24 घंटे में 20 लोगों को किया गया गिरफ्तार, सामने आई ये बड़ी वजह
बक्सर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए कई कार्रवाइयां कीं। विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय से जारी 30 वारंटों का निष्पादन हुआ। जुआ खेलने वालों और शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया साथ ही अवैध शराब भी जब्त की गई। नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई में 14 लोग पकड़े गए।

जागरण संवाददाता, बक्सर। अपराध नियंत्रण को लेकर जिले में लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है।
बुधवार को हुई कार्रवाई के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं, कोर्ट से जारी 30 वारंट का निष्पादन करते हुए अन्य कार्रवाई की गयी है।
पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी के दौरान पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।
शराब तस्करों के विरुद्ध जारी कार्रवाई के दौरान छिपाकर रखी छह लीटर अंग्रेजी शराब के अलावा सात लीटर देसी शराब जब्त की है।
वहीं, नशेड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई में 14 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए कोर्ट को सुपुर्द किया गया है।
दूसरी ओर कोर्ट से जारी कुर्की के पांच मामलों का निष्पादन करते हुए पुलिस ने वारंट के आलोक में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट को सुपुर्द कर दिया गया है।
वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में वाहनों को जब्त कर 22 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।