पेड़ लगाने की योजना का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ
बक्सर स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने द्वारा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बक्सर गंगा नदी किनारे मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का पौधे लगाकर शुभारंभ किया गया। मेगा पौधारोपण कार्यक्रम के आर्ट ऑफ लिविग बक्सर ग्रो ट्री डॉट कॉम एवं आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों क स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को गंगा नदी किनारे मेगा पौधरोपण कार्यक्रम का पौधा लगा शुभारंभ किया। मेगा पौधारोपण कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविग बक्सर ग्रो ट्री डॉट कॉम एवं आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संगठनों की मदद से प्रारंभ किया गया है।ी मदद से 50 ह•ार पौधे लगाए जाएंगे।
बक्सर । स्थानीय सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को गंगा नदी किनारे मेगा पौधरोपण कार्यक्रम का पौधा लगा शुभारंभ किया। मेगा पौधारोपण कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविग, बक्सर ग्रो ट्री डॉट कॉम एवं आदिवासी वेलफेयर एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संगठनों की मदद से प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पौधरोपण पुण्य का कार्य है। आने वाले पीढ़ी के लिए इस तरह की सौगात हम सभी को देना होगा।
मंत्री ने कहा कि पुराणों में कहा गया है कि 10 पुत्रों के बराबर एक पेड़ होता है। इस रहस्य को हम सभी को समझना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा और आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वस्थ हवाएं, प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलना तभी संभव है। जब हम अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होंगे। पेड़ पौधों के साथ साथ घर व सार्वजनिक जगहों पर गंदगी न फैलाएं इसका भी संकल्प लेना है। प्रदूषण न फैले इसका ध्यान रखना है। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और आर्ट ऑफ लिविग के दीपक पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी, सिद्धनाथ प्रकाश पांडेय, प्रियरंजन आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।