Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई दसवीं में बच्चों ने साधा परफेक्ट-टेन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 May 2016 06:09 PM (IST)

    बक्सर : सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। इसमें जिले के बच्चों ने बेहतर परि

    बक्सर : सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। इसमें जिले के बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल किया है। इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल का दबदबा कायम रहा। यहां से 35 बच्चों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। जबकि, दूसरे नंबर पर कैम्ब्रिज तथा तीसरे व चौथे नंबर पर सरस्वती विद्या मंदिर तथा फाउंडेशन का स्थान है। जहां के 28, 23 व 17 बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। बच्चों के बेहतर परिणाम को देखते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी में कुल परीक्षा में शामिल हुए 232 बच्चों में 35 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। जबकि, 117 बच्चों ने 9 सीजीपीए से उपर अंक अर्जित किया है। प्राचार्य अनिल ¨सह ने बताया कि कुल औसत 8.9 सीजीपीए है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चों ने बोर्ड बेस्ड परीक्षा दी थी। बेहतर करने वाले इन बच्चों में अंकित प्रिया, अमन, अमन कुमार, अमृतांशु, अमित ¨सह, अनन्या कुमारी, अंशु कुमारी, अनु गुंज, अनूप मिश्रा, आर्यन वर्मा, दीपक कुमार, आशीष कुमार, ज्ञान गौतम, जितेश कुमार, ज्योति कुमारी, कौशकी कुमारी, लवकुश, मयंक, निखिल कुमार ¨सह, नीतीश पटेल, पंखुड़ी कुमारी, राघवेन्द्र, रागिनी, रवि यादव, सच्चिदानंद, सानिग्ध, शताक्षी, सौरभ सिन्हा, सौरभ कुमार, शिल्पा कुमारी, श्यामचरण, अभिमन्यु मिश्रा, आदित्य कुमार, अंकित गंप्ता, अंशु कुमारी आदि शामिल हैं। कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निदेशक मोहन चौबे ने बताया कि वहां के शत प्रतिशत बच्चों ने सफलता पायी है। जिसमें 28 बच्चों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 9 तथा उससे अधिक सीजीपीए प्राप्त करने वालों बच्चों की संख्या भी अच्छी है। इसमें 102 बच्चे शामिल हैं। स्कूल के प्राचार्य केके ओझा ने बताया कि दस सीजीपीए प्राप्त करने वालों में आकांक्षा, पुरुषोत्तम गुप्ता, साजिद, धर्मेन्द्र, सज्जाद, साना फरीन, अर्चना, शशि कुमार, अभियांशु, प्रियांशु मिश्रा, पुष्पांजलि, दिव्य ज्योति, अभिषेक, हरिओम दूबे, नेहा, ¨प्रस कुमार, विकास कुमार, मृत्युंजय, सलमान, रोहित, विश्वजीत, सुमित, आर्य अमन, निखत, अमृतेश आदि शामिल हैं। फाउंडेशन के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण विद्यालय का कुल परिणाम नहीं मिला। जो मिला है उसके अनुसार 80 बच्चों में 28 ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। जबकि, 37 बच्चों ने 9 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त किया है। श्री ओझा ने बताया कि 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में सुजाता वर्मा, स्वास्तिका, ज्योति वर्मा, अंशिका वर्मा, ज्योत्सना, मधुरिका, आराध्या चौबे, मनोज कुमार पाठक, दीपक कुमार, सूर्या प्रकाश, पंकज तिवारी, गोविन्द पाठक, अमृत सिन्हा, शेखर तिवारी, सुमीत वर्मा व आलोक कुमार के नाम शामिल हैं। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि वहां से 33 बच्चों ने परीक्षा दी थी और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय से सबसे अधिक 9.6 सीजीपीए आदर्श कुमार ने प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि उनके यहां से 23 बच्चों ने टेन सीजीपीए प्राप्त किया है। इन बच्चों में रवि कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अमितेश कुमार, मोहित कुमार शर्मा, अजय कुमार, अमन कुमार राय, ओमप्रकाश कुमार, आलोक रंजन, संदीप पाठक, अमित कुमार, मृत्युंजय कुमार, हिमांशु, प्रकाश पाठक, कुमार शिवम कात्यायन, रवि कुमार, राकेश कुमार, गौरव कुमार, पल्लवी पांडेय, शालिनी कुमारी, सृष्टि पांडेय, शिवम कुमार ¨सह, अजीत कुमार तिवारी, प्रशांत राज, त्रयंबक तिवारी आदि शामिल हैं। इनके अलावा सेंट्रल पब्लिक स्कूल की निदेशक संध्या मिश्रा ने बताया कि वहां से 28 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें दो बच्चों ने जीशनल अहमद व रितेश कुमार ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है। जबकि, अब्दुल कादिर, रत्नाप्रिया पांडेय, सुभम कुमार श्रीवास्तव व माधवी कुमारी ने 9 सीजीपीए से अधिक अंक हासिल किया है। उधर, बिहार सेंट्रल स्कूल से भी नीरज उपाध्याय, अंशु प्रिया, सोनू कुमार व कीर्ति कुमारी ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। जबकि, मुकेश कुमार व अभिषेक कुमार ने 9 सीजीपीए अंक अर्जित किया है। वहीं, सनबीम कान्वेंट के रवीन्द्र ¨सह ने बताया कि वहां से कुल 55 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिनमें सभी उत्तीर्ण हैं। उन्होंने बताया कि कुल 15 बच्चों ने 10 सीजीपीए तथा 40 बच्चों ने नौ सीजीपीए से अधिक अंक अर्जित किया है। यहां से टेन सीजीपीए प्राप्त करने वालों में गौरी दूबे, विवेक कुमार, शाम्भवी दूबे, लक्ष्मी कुमारी, अभिषेक पाठक, शुभम कुमार, विकास, संजना कश्यप, सौम्या राज, मनीष ¨सह, आदित्या ¨सह, पुष्पेन्द्र राज, अभिषेक रंजन, प्रतीक्षा रानी, विकास राय आदि शामिल हैं।