Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी जमीन रहते पैक्स ने लीज पर लिया गोदाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 05:28 PM (IST)

    चौसा प्रखंड के रामपुर में पैक्स गोदाम रहने के बावजूद गोदाम की जमीन लीज पर ली गई। वहीं गोदाम के नाम पर सहकारिता विभाग से  प्रति वर्ष छह हजार रुपये निकासी की जा रही है।

    सरकारी जमीन रहते पैक्स ने लीज पर लिया गोदाम

    बक्सर । चौसा प्रखंड के रामपुर में पैक्स गोदाम रहने के बावजूद गोदाम की जमीन लीज पर ली गई। वहीं, गोदाम के नाम पर सहकारिता विभाग से  प्रति वर्ष छह हजार रुपये निकासी की जा रही है।

    बताया जाता है कि रामपुर में पैक्स गोदाम रहते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने निजी  पैक्स गोदाम को लीज पर लेकर गोदाम खोल दिया। इसका खुलासा तब हुआ, जब  गांव के ही नवीन राय ने लोक जन शिकायत निवारण से जानकारी मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन राय ने बताया कि रामपुर पैक्स के नाम से जमीन और गोदाम दोनों उपलब्ध है। लेकिन, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से निजी गोदाम ली गई। उन्होंने बताया कि  लोक जन शिकायत दस्तावेज की जब जांच की गई तो उस जमीन पर कोई गोदाम नहीं मिला। रामपुर पैक्स के लिए सहकारिता विभाग के लिए 1969 में ही जमीन बंदोबस्त कर दिया गया था। जिसके बाद उस जमीन पर गोदाम का निर्माण किया गया। लेकिन, भवन की रेखदेख के अभाव में गोदाम जर्जर हो गया। जिस पर पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता विभाग ने ध्यान नहीं दिया। उल्टे सहकारिता विभाग के लाखों रुपयों का फर्जीवाड़ा किया गया है।  - सरकारी भवन रहते निजी मकान में बनाया जाता है पैक्स बूथ

     

    रामपुर पैक्स गोदाम के अलावा सरकारी भवन होने के बाद भी पैक्स का चुनाव निजी भवन में किया जाता है। पैक्स गोदाम को पैक्स चुनाव में उपयोग नहीं किया जाता है। लेकिन, उसी भवन में लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव में बूथ बनाया जाता है, जहां मतदाता जाकर मतदान का प्रयोग नहीं कर पाते है। निजी मकान होने के कारण मतदाता को डराया-धमकाया जाता है जिससे मतदाता अपने मतदान से वंचित हो जाते हैं।

     

    - रामपुर पैक्स गोदाम पर है अतिक्रमण

     

    पैक्स गोदाम पर गांव के ही एक  व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा है। रामपुर के नवीन राय ने चौसा अंचलाधिकारी को आवेदन देते हुए पैक्स गोदाम को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अपना मकान रहते हुए गांव के रोहित राय ने गोदाम पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने बताया कि रोहित राय द्वारा गोदाम को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner