Bihar Teachers: बक्सर में 72 टीचरों पर एक्शन, भारी लापरवाही को देखकर सभी शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया निर्देश
बक्सर के केसठ प्रखंड में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। जांच में कई शिक्षकों द्वारा फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 72 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। बक्सर के केसठ प्रखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए इस एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
इसके बावजूद, शिक्षकों द्वारा इसमें गड़बड़ी की जा रही है। हाल ही में प्रखंड से एक मामला सामने आया है, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 72 शिक्षकों और विशिष्ट शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
कई शिक्षकों ने बनाई फर्जी उपस्थिति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।