अब किला मैदान, बाजार समिति और रेलवे मैदान में लगेगी सब्जी मंडी
बक्सर कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक का टेंशन बढ़ा हुआ

बक्सर : कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक का टेंशन बढ़ा हुआ है। इसका प्रसार कैसे रोका जाए और लोगों की भीड़भाड़ को कम किया जाए इसके लिए खूब कवायद की जा रही है। इसके तहत जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने शहर की सभी सब्जी मंडियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
इसके अंतर्गत सत्यदेवगंज मेन रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को अब किला मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, नया बाजार स्थित सब्जी मंडी को बाजार समिति में लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कृष्णा सिनेमा के पास लगने वाली सब्जी मंडी को महात्मा गांधी सब्जी मंडी तथा रेलवे लाइन के समीप लगने वाली सब्जी मंडी को वहां स्थित रेलवे मैदान में शिफ्ट किया जाएगा। सदर एसडीओ ने बताया कि इस बाबत सभी सब्जी विक्रेताओं को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सब्जी दुकान लगाने के दौरान इस बात का ध्यान भी रखना है कि सब्जी की दो दुकानों के बीच कम से कम दस फीट की दूरी बरकरार रहे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है। दरअसल, कोविड का संक्रमण अब समाज में पूरी तरह से फैल चुका है। ऐसे में इसको नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। परंतु ऐसा संभव होते नहीं दिख रहा है। खासकर सब्जी मंडी में लोगों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। इसको देखते हुए एसडीओ ने शहर की चारों सब्जी मंडियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।