Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन और हवाई जहाज के भी अब टिकट बेचेगा डाक विभाग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 05:10 PM (IST)

    बक्सर अब तक डाक विभाग सिर्फ डाक सेवाओं जैसे डाक टिकट बेचने से लेकर चिट्ठियां पहुंचाना

    ट्रेन और हवाई जहाज के भी अब टिकट बेचेगा डाक विभाग

    बक्सर : अब तक डाक विभाग सिर्फ डाक सेवाओं जैसे डाक टिकट बेचने से लेकर चिट्ठियां पहुंचाना तथा पैसों की जमा निकासी सेवाओं के लिए जाना जाता था। लेकिन हाल के वर्षों में इसमें काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिल चुका है। जबकि आने वाले समय में अब डाक विभाग एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को एकसाथ कई प्रकार की सुविधाएं देने जा रहा है, जिसमें रेल टिकट तथा हवाई जहाज के टिकट से लेकर अन्य बहुत सारी सुविधाएं शामिल की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी देते हुए भोजपुर डिविजन के डाक अधीक्षक सिद्धेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक सप्ताह का आयोजन किया गया है। 9 से 15 तक आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन एक अलग प्रकार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्रमश: डाक दिवस, बैँकिग दिवस, डाक जीवन बीमा दिवस, फिलाटेली दिवस, व्यवसाय विकास दिवस तथा अंतिम दिन मेल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। डाक अधीक्षक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन के दौरान देश में उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन के लिए विगत दो अक्टूबर को डाक विभाग को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया है। विभाग को यह पुरस्कार संक्रमण काल के बीच क्वारंटाइन जोन में जाकर डाक कर्मियों द्वारा 101600 ट्रांजेक्शन के माध्यम से लोगों के बीच 14 करोड़ 40 लाख के लगभग भुगतान आदि की सेवाओं के लिए मिला है। जबकि सवा दो लाख स्पीड पोस्ट और निबंधित डाक के माध्यम से लोगों तक दवा और मेडिकल कीट पहुंचाई गई है। इस अवसर पर डिविजन के 19 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर की सेवा शुरू की जा रही है।

    आधार और पासपोर्ट सेवा पहले से शुरू

    डाक विभाग द्वारा बहु आयामी सेवाएं देने की दिशा में विभाग पहले से जुटा हुआ है। इस दिशा में पहल करते हुए विभाग द्वारा पहले ही आधार कार्ड बनवाने से लेकर सुधार करवाने तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जा चुका है। इसके अलावा डाकघरों में गंगा जल के साथ ही अब रियायती मूल्य पर मास्क और सैनिटाइजर की आपूर्ति दी जा रही है। 5 डाकघरों में जल्द शुरू होगी कॉमन सर्विस सेंटर

    डाक अधीक्षक ने बताया कि बहु आयामी सेवाओं के तहत भोजपुर डिविजन में कुल 19 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने की योजना बनाई गई है, अकेले बक्सर जिले में प्रथम चरण में पांच कॉमन सर्विस सेंटर खोले जा रहे हैं। जिनमें बक्सर प्रधान डाकघर, गजाधरगंज, डुमरांव डाकघर, कोरानसराय डाकघर, ब्रह्मपुर डाकघर का नाम शामिल है। जहां आने वाले दिनों में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। शुरूआती दौर में प्रखंड स्तर पर इसकी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं, लेकिन जल्द ही हर शाखा में यह सुविधाएं दी जाएंगी।

    73 प्रकार की मिलेंगी सुविधाएं

    डाक अधीक्षक ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के तहत एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को 73 प्रकार की सुविधाएं दिए जाने की योजना बनाई गई है। जिसमें गंगा जल, मास्क और सैनिटाइजर, पासपोर्ट बनवाने की सुविधा, रेल टिकट और बस टिकट से लेकर हवाई जहाज तक के टिकट सहज ही उपलब्ध होंगे। इसके लिए विभाग द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जबकि इसके अलावा पैन कार्ड, वोटर कार्ड, सामान्य बीमा, जीएसटी, तमाम बैंकिग सेवाएं आदि कुल 73 प्रकार की सेवाएं दी जाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner