Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉरपोरेट लुक में दिखेगा बक्सर रेल थाना का नवनिर्मित भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2020 05:38 PM (IST)

    बक्सर रेल थाने की बदहाल स्थिति को देखते हुए जीआरपी थाने का सर्व सुविधा संपन्न नया भवन बनाया

    कॉरपोरेट लुक में दिखेगा बक्सर रेल थाना का नवनिर्मित भवन

    बक्सर : रेल थाने की बदहाल स्थिति को देखते हुए जीआरपी थाने का सर्व सुविधा संपन्न नया भवन बनाया गया है। यह भवन पुलिस को हस्तगत कर दिया गया है लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से इसमें थाने को शिफ्ट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जीआरपी थाना पूरी तरह नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रेलवे स्टेशनों पर रेल थानों की स्थिति आमतौर पर बहुत दयनीय होती है। स्टेशन के किसी हिस्से में एक-दो कमरे में किसी तरह इसका संचालन होता है। बक्सर का जीआरपी थाना इस मिथक को तोड़ेगा। नया भवन कॉरपरेट लुक में दिख रहा है, जिनमें शिकायतकर्ताओं को सहज माहौल देने के लिए स्वागत कक्ष और आगंतुक कक्ष भी बनाया गया है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर मॉडल रेल थाना का भवन बनकर तैयार है। और जल्द यहां से जीआरपी की पूरी गतिविधियां संचालित होने वाली हैं। जीआरपी थाना का नया भवन तीन मंजिला बना है। पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा निर्मित इस थाना भवन को भूकंप रोधी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि भवन का अनापत्ति प्रमाणपत्र भी मिल गया है, जिसके बाद बैरक के रूप में इसका इस्तेमाल हो रहा है।

    जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि भवन निर्माण पूरा हो गया है। पुलिस भवन निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद रेल पुलिस का एक उच्च स्तरीय दल भवन का निरीक्षण करने पहुंचा जिसके बाद भवन एपी पुलिस को हस्तगत कर दिया गया हालांकि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा विद्यालय को लेकर वर्तमान में केवल पुलिसकर्मी वहां विश्राम करने के लिए ही रहते हैं बाकी सारे काम जीआरपी के पुराने थाने से संचालित हो रहे हैं विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या एक पर संचालित जीआरपी थाना को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा।

    पटना-डीडीयू खंड पर पहला थ्री जी थाना

    दानापुर-पं.दीनदयाल रेलखंड अंतर्गत स्थानीय स्टेशन पर पहला तीन मंजिला रेल थाना भवन का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण में कुल 80 लाख रुपये की लागत आई है। थाना भवन में ही थानाध्यक्ष से लेकर जीआरपी के रेल इंस्पेक्टर का दफ्तर एवं रहने के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही आरक्षियों के लिए वेटिग और रीफ्रेशमेंट कक्ष भी होगा। पिछले साल मुख्यमंत्री द्वारा भवन निर्माण से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास किए जाने के बाद इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। नये भवन में जीआरपी थाना, मालखाना, पुरुष हाजत, महिला हाजत, शौचालय एवं बैरक बनाए गए हैं।