Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवराज यादव हत्याकांड मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 04:29 PM (IST)

    बक्सर रामदास राय के डेरा ओपी अन्तर्गत बेनीलाल के डेरा गांव निवासी देवराज यादव हत्याकांड म ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवराज यादव हत्याकांड मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज

    बक्सर : रामदास राय के डेरा ओपी अन्तर्गत बेनीलाल के डेरा गांव निवासी देवराज यादव हत्याकांड मामले में सोमवार की देर शाम मृतक के पुत्र मोहन यादव द्वारा स्थानीय थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए गए बयान में मृतक के पुत्र ने बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे धनजी यादव और रामाशंकर यादव मेरे घर के आगे से मिट्टी खोदकर अपने दरवाजे पर फेंक रहे थे। मेरे पिताजी ने ऐसा करने से जब उन लोगों को मना किया तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए उन्हें बेरहमीपूर्वक मारने-पीटने लगे। जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए और सिर में अधिक चोट लगने के कारण इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। मारपीट की घटना में धनजी यादव और रामाशंकर यादव की पत्नी तथा एक पुत्र मुकेश यादव भी शामिल था। इस मामले में ओपी प्रभारी विष्णु देव कुमार ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी। फिलहाल दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। ओपी प्रभारी की मानें तो पुलिस दर्ज प्राथमिकी के हर पहलुओं की जांच कर रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलाएगी।