Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात सुनाई दीं चीखें; होटल का दरवाजा तोड़ा और तलाशी ली, स्टोर रूम में जाते ही दंग रह गई पुलिस

    Bihar News बक्सर के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो वृद्ध आरोपियों और होटल मालिक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता रील्स बनाने के लिए डुमरांव आई थी और आरोपियों ने उसे होटल में धोखे से बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Yogesh Sahu Updated: Sat, 07 Jun 2025 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर में होटल के कमरे में युवती से दुष्कर्म का असफल प्रयास

    जागरण संवाददाता, बक्सर। नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड स्थित मिलाप होटल के एक कमरे में एक युवती के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म का असफल प्रयास किया गया है। देर रात तीन बजे के करीब पुलिस को सूचना मिलते ही रात भर तलाशी के बाद सुबह होटल के स्टोर रूम से युवती को बरामद कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने घटना के आरोपित दो वृद्ध समेत होटल के मालिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पूरे मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवती के चीखने की आवाज सुनकर किसी ने डायल 112 पर काल कर होटल में किसी अनहोनी की सूचना दी।

    सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा होटल का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, बावजूद नहीं खोलने पर दरवाजा को तोड़कर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया और कमरों की तलाशी में जुट गई।

    एक कमरे में दो वृद्ध मिले वहीं उनके पास कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। रात तीन बजे से युवती की खोजबीन करते हुए सुबह पांच बजे पुलिस ने उसे होटल की छत पर बने स्टोर रूम से बरामद कर लिया, जहां होटल मालिक ने छिपाकर रखा था।

    क्या है पूरा मामला? रील बनाने आई थी युवती

    इस मामले में राजपुर के तारनपुर निवासी दो वृद्धों 76 वर्षीय रामेश्वर राय तथा 70 वर्षीय हरिनारायण राम के साथ ही होटल मालिक सतीश पांडेय को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में लगी है। पुलिस की पूछताछ में पीड़ित युवती ने बताया कि उसे रील्स बनाने के लिए कोचस से डुमरांव बुलाया गया था।

    शाम में कोचस से चली तभी राजपुर में 70 वर्षीय एक वृद्ध आकर बस में उसकी बगल में बैठ गया और खुद को युवती की बाबा के उम्र का बताते हुए बात करने लगा। तभी युवती को फोन पर सूचना मिली कि आज डुमरांव आने की जरूरत नहीं है, फिर सूचना दी जाएगी।

    यह सुनते ही युवती सोच में पड़ गई कि आखिर रात के समय वह कहां जाएगी। तभी उसकी बगल में बैठे वृद्ध ने बताया कि बक्सर के मिलाप होटल में उसका लड़का काम करता है, रात में वही ठहरने की वह व्यवस्था करा देगा। युवती भी उसके साथ होटल आ गई।

    होटल की दूसरी मंजिल का वो कमरा

    इस दौरान 70 वर्षीय हरिनारायण राम ने युवती को दूसरी मंजिल पर मौजूद एक कमरे में ले गया, जहां पहले से 76 वर्षीय रामेश्वर राय मौजूद था।

    आरोप है कि युवती को अंदर बैठाकर कोल्ड ड्रिंक के नाम पर दोनों ने कुछ पीने को दिया। इसी बीच हरिनारायण राम ने बाहर निकलते हुए कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

    यह देखते ही युवती को शंका हुई और वह दरवाजा खुलवाने के लिए जोर लगाने लगी। तभी अंदर मौजूद वृद्ध ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करते हुए जबरदस्ती का प्रयास करने लगा। इसी बीच युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

    होटल पर पुलिस के पहुंचते ही आरोपितों ने होटल मालिक के सहयोग से युवती को जबरन छत पर बने स्टोर रूम में ले जाकर बंद कर दिया, जहां से सुबह में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। रविवार को युवती की मेडिकल जांच कराई जाएगी।