Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बक्सर में धारदार हथियार मारकर अधेड़ की हत्या, घर में सीढ़ियों के नीचे मिला शव

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 05:47 PM (IST)

    खरगपुरा में एक और अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ के साथ राजपुर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। विमलेश्वर तिवारी अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

    Hero Image
    हत्या की सूचना मिलने पर जांत के लिए पहुंची पुलिस।

    संवाद सहयोगी, राजपुर (बक्सर)। राजपुर के अहियापुर में हुए तिहरे हत्याकांड से अभी पुलिस उबरी भी नहीं थी कि थाना क्षेत्र के खरगपुरा में एक और अधेड़ व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की रात हुई, जानकारी शनिवार की सुबह हुई। मृतक की पहचान खरगपुरा गांव निवासी विमलेश्वर तिवारी पिता स्वर्गीय राजकिशोर तिवारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ के साथ राजपुर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसान विमलेश्वर तिवारी अपने दरवाजे पर सो रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने इन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें यह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। घर में किसी अन्य के नहीं होने से किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली।

    सुबह होने के बाद उन्हीं के परिवार का एक लड़का गोलू अपने पिता को किसी काम के लिए खोजते हुए जब वहां पहुंचा, तो घर की सीढ़ी के नीचे खून से लथपथ पड़ा देख शोर मचाया, तब ग्रामीणों को जानकारी हुई। खून के छींटे दीवार की कुछ ऊंचाई तक भी पड़े हुए थे। आनन-फानन में बक्सर रह रहे मृतक के पुत्र और भाई को घटना की सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।

    घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह और एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ एसएफएल की टीम ने जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि किन कारणों से और किसने हत्या की है, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। फिलहाल पुलिस आपसी विवाद, संपत्ति विवाद समेत अन्य बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई गुड्डू तिवारी ने पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    तीन बजे सुबह जगे होने की मिल रही जानकारी

    गांव की कुछ महिलाओं का कहना है कि सुबह लगभग 3:00 बजे के करीब घर के दरवाजे के सामने नल पर उन्हेंं पानी पीते हुए देखा गया था। उसके बाद घर में जाने के बाद उनकी हत्या किसने की यह सबसे बड़ा सवाल है। घरवालों के साथ ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का गांव में किसी के साथ कोई विवाद नहीं था।

    घर में रहते थे अकेले

    ग्रामीणों के अनुसार मृतक विमलेश्वर तिवारी के दो पुत्र हैं, जिनमें बड़े पुत्र रितेश कुमार पुणे में रहकर कोई काम करते हैं, जबकि छोटे पुत्र पंकज तिवारी महावीर स्थान में निजी स्कूल चलाते हैं, तथा वे भी अपने परिवार के साथ बक्सर रहते हैं। पिछले कई महीनों से विमलेश्वर तिवारी घर में अकेले रहकर खाना बनाकर खाते थे। घटना की सूचना मिलते ही छोटे पुत्र अपने परिवार के साथ गांव पहुंचे।