Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर में बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मची चीख पुकार

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:02 PM (IST)

    बक्सर के अमीरपुर डेरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने संतोष कुशवाहा की गोली मारकर हत्या कर दी। संतोष सुबह शौच के लिए गए थे तभी उन पर हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते स्वजन

    संवाद सहयोगी, नावानगर (बक्सर)। बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर डेरा गांव में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

    मृतक की पहचान महेंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र संतोष कुशवाहा के रूप में हुई है। संतोष की हत्या क्यों की गई, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली लगने से मौक पर हुई मौत

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संतोष कुशवाहा अहले सुबह शौच के लिए बाहर गए थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, डुमरांव पुलिस निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार, बासुदेवा थाना के प्रभारी राम प्रकाश आर्या और सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बक्सर भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    संतोष कुशवाहा अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

    जांच में जुटी पुलिस

    प्रभारी थानाध्यक्ष राम प्रकाश आर्या ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं।