Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: चुनाव से पहले बिहार पुलिस का बड़ा शिकंजा, क्रेटा कार से 459 लीटर विदेशी शराब जब्त

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:33 PM (IST)

    नया भोजपुर थाना पुलिस ने NH-922 पर लेवाड़ गांव के पास एक क्रेटा कार से 459 लीटर विदेशी शराब जब्त की जिसकी कीमत लगभग 5 लाख है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन चालक भाग गया। पुलिस वाहन के पंजीकरण के आधार पर मालिक और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आशंका है कि शराब गंगा नदी के रास्ते से लाई जा रही थी।

    Hero Image
    नया भोजपुर में शराब की बड़ी खेप के साथ जब्त क्रेटा कार। (जागरण फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण, डुमरांव (बक्सर)। नया भोजपुर थाना पुलिस ने बुधवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर लेवाड़ गांव के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की।

    पुलिस ने एक संदिग्ध क्रेटा कार से 459 लीटर विदेशी शराब की पेटियां बरामद की, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि सिमरी की ओर से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर एक कार गुजरने वाली है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया।

    इस दौरान एक क्रेटा कार को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग निकला, लेकिन कार की तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कार समेत शराब को जब्त कर थाने लाया गया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है और तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

    शराब की पेटियों पर अंकित बैच नंबर और अन्य विवरणों की जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि खेप कहां से लाई गई और कहां सप्लाई होनी थी। शराब तस्करी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। जानकारों का कहना है कि सिमरी की ओर से गंगा नदी के रास्ते शराब की खेप पहुंच रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner