Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन करके बुलाया गया था बक्सर, हत्या की नीयत से रची गई थी साजिश, पीएमसीएच में हो रहा इलाज

    परिवार के अनुसार राहुल 16 अगस्त की सुबह औरंगाबाद बाजार के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर न लौटने पर स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। कोई सुराग नहीं मिलने पर हसपुरा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी कराई गई। पुलिस ने राहुल के मोबाइल काल डिटेल्स की जांच की जिसमें पता चला कि लापता होने से पहले उसकी बक्सर में किसी से बात हुई थी।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Radha Krishna Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    औरंगाबाद का था कतकौली मैदान से मिला जख्मी युवक

    जागरण संवाददाता, बक्सर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान में एक सप्ताह पहले गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिले युवक की पहचान औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी दीनदयाल सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। युवक के स्वजन उसकी तलाश में बक्सर पहुंचे थे। अब परिवार के लोग उसका इलाज पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) में करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिवार के अनुसार, राहुल 16 अगस्त की सुबह औरंगाबाद बाजार के लिए घर से निकला था। देर शाम तक घर न लौटने पर स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। कोई सुराग नहीं मिलने पर हसपुरा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी कराई गई। पुलिस ने राहुल के मोबाइल काल डिटेल्स की जांच की, जिसमें पता चला कि लापता होने से पहले उसकी बक्सर में किसी से बात हुई थी।

    इस आधार पर परिवार के लोग शुक्रवार को बक्सर पहुंचे और औद्योगिक थाना पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उन्हें एक अज्ञात जख्मी युवक के बारे में जानकारी दी। तस्वीर देखकर स्वजन ने राहुल की पहचान की और उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस और परिजनों से बातचीत के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि राहुल को हत्या की नीयत से बक्सर बुलाया गया था। संयोगवश वह गंभीर रूप से जख्मी हालत में पुलिस को मिल गया, जिससे समय पर इलाज कर उसकी जान बचाई जा सकी। हालांकि, राहुल अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।

    बक्सर पुलिस का दावा है कि गुमशुदगी की प्राथमिकी हसपुरा थाने में दर्ज है, इसलिए आगे की जांच हसपुरा पुलिस करेगी, जिसमें बक्सर पुलिस सहयोग करेगी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि राहुल को बक्सर बुलाने वाला कौन था और उसकी हत्या की मंशा क्या थी। यदि राहुल बोलने की स्थिति में होता, तो मामले का खुलासा पहले ही हो चुका होता। इस बात की भी आशंका जाहिर की जा रही है कि वह इस मामले में पुलिस को कुछ अहम जानकारी देने से बचने की कोशिश कर रहा है।