बक्सर में फायरिंग और धमकी मामले में गुड्डू राय गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बक्सर के मंगरांव गांव में फायरिंग और धमकी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुड्डू राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 26 अक्टूबर को दो गुटों के बीच हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
-1762167057528.webp)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, राजपुर (बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरांव गांव में बीते 26 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच हुई गाली-गलौज और दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित गुड्डू राय उर्फ राजीव रंजन राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का वीडियो फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस के हाथ लगा। इसके आधार पर प्राथमिकी की गई थी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के ही झब्बू राय उर्फ शैलेन्द्र राय (पिता- स्वर्गीय जगनारायण राय) के दरवाजे पर गांव के दूसरे पक्ष के राजीव रंजन उर्फ गुड्डू राय सहित लगभग एक दर्जन लोग पहुंचे थे।
आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल से फायरिंग की। पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो फुटेज बना लिया था, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पीड़ित झब्बू राय ने एक नवंबर को गुड्डू राय, शुभम राय, आदित्य राय, अंशु राय, छोटे राय एवं चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ राजपुर थाने में प्राथमिकी कराई थी।
थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के साथ वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुआ था, जिसमें आरोपित स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने जांच के दौरान गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच चल रही है। थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके।
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। यह घटना गांव में पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी विवाद को कानूनी तरीके से सुलझाने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।