उड़ीसा में स्वर्ण जीत चौसा के लाल ने बढ़ाया जिले का मान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर में चार दिवसीय मैराथन एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

बक्सर । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा उड़ीसा के भुवनेश्वर में चार दिवसीय मैराथन एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चौसा के लाल ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र के साथ जिले का मान बढ़ाया है। इससे पहले भी संजय ने क्षेत्रीय दौड़ प्रतियोगिता में अनेक बार अव्वल स्थान लाकर पदक जीता है। जवान की इस सफलता पर उसके माता-पिता, रिश्तेदार तथा क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है। संजय ने बताया कि उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक खेलना है। उसने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। चार दिन के इस दौड़ प्रतियोगिता में अंतिम दिन हुए कांटे के टक्कर में संजय ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया है। संजय मालाकार ने इसका श्रेय माता-पिता और कोच अशोक हुड्डा एवं हरिन्दर त्यागी को दिया। युवाओं को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई सफलता की तैयारी ईमानदारी, लगन और मेहनत से की जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। प्रमोद ¨सह व धर्मेंद्र ¨सह यादव (कुश्ती संघ अध्यक्ष सोनपा) ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संजय बेहद गरीब किसान परिवार में पैदा हुआ था। दौड़ने में पहले से होनहार था। खेल कोटे से 2008 में सेना में भर्ती हो गया। पहले भी कई पदक राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुका है। देहरादून में दो अक्टूबर 2016 में मैराथन दौड़ (21 किलोमीटर) में प्रथम स्थान प्राप्त कर मुक्केबाज मैरीकॉम द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। बिहार के पटना, मुजफरपुर, दानापुर, हाजीपुर, सोनपुर आदि जिलों में हुई प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब जीत चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।