Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: दानापुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर 20 रुपये में मिलेगा खाना, पूरी-सब्जी के साथ ये रहेगा मेन्यू

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 03:56 PM (IST)

    Good News रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किफायती दाम में भोजन उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे 64 रेलवे स्टेशनों पर विशेष काउंटर खोले जाने की तैयारी में है। इसी के तहत दानापुर रेल मंडल के चार स्टेशनों पर मात्र 20 रुपये में खाना मिलेगा। जिसमें से एक बक्सर स्टेशन भी शामिल है। जिससे ट्रेनों के रुकने पर यात्री आसानी से अपना खाना खरीद सकेंगे।

    Hero Image
    Raliway food: दानापुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर 20 रुपये में मिलेगा खाना

    जागरण संवाददाता, बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को केवल 20 रुपए कीमत में खाना मिलेगा। इसका मुख्य मकसद सामान्य कोच के यात्रियों को रियायती दर पर खाना उपलब्ध कराना है।

    रेलवे बोर्ड के एक आदेश के बाद देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए विशेष काउंटर खोले जाने की तैयारी की गई है। खुशी की बात यह है कि दानापुर रेल मंडल के जिन चार रेलवे स्टेशनों का चयन इसके लिए किया गया है, उनमें बक्सर भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा किउल, मोकामा और बख्तियारपुर में ऐसे काउंटर खोले जाएंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये काउंटर शुरू में छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर खोले जाएंगे।

    इन काउंटर को प्लेटफार्म पर वैसी जगह खोला जाना है, जहां ट्रेनों के सामान्य कोच खड़े होते हैं। इसका मतलब यह है कि ये काउंटर प्लेटफार्म के अगले या पिछले छोर पर खुलेंगे, जिससे ट्रेनों के रुकने पर यात्री आसानी से अपना खाना खरीद सकें।

    कम कीमत में मिलेगी पानी की बोतल

    रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक, यहां केवल 20 रुपये में सात पूरी 175 ग्राम, आलू की सब्जी 150 ग्राम और अचार दिया जाएगा। इसी काउंटर पर 50 रुपये का भुगतान करने पर राजमा या छोले के साथ चावल, खिचड़ी, छोले-भटुरे, पाव भाजी या मसला डोसा खरीद सकेंगे। इस काउंटर पर कम कीमत में पानी की बाेतल भी मिलेगी। अभी इसके लिए जगह और एजेंसी का चयन किया जाना शेष है।