Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:36 PM (IST)
बक्सर में मकान का छज्जा गिरने से बच्ची की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। बच्ची के पिता ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मकान मालिक ने मरम्मत के दौरान सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा।
जागरण संवाददाता, बक्सर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर मकान का छज्जा गिरने से एक छोटी बच्ची की मौत के बाद मंगलवार को उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी कराई गई है, जिसमें मकान मालिक पर मकान की मरम्मत के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंध में जानकारी देते थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को गजाधरगंज में छज्जा गिरने से हुई बच्ची की मौत के बाद मंगलवार को घटना की प्राथमिकी के लिए आवेदन मिला है। मृतक बच्ची परी कुमारी के पिता मुन्ना प्रजापति ने अपने आवेदन में मकान मालिक पवन जायसवाल पर मकान की मरम्मत के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
उनका आरोप है कि दिनरात लोगों की आवाजाही लगी रहने वाली गली में मौजूद मकान में तोड़फोड़ करने तथा मरम्मत कराने के पहले यदि सुरक्षा का ध्यान रखा गया होता, तो यह हादसा नहीं हुआ होता। हादसे के पीछे मकान मालिक की स्प्ष्ट लापरवाही उजागर हो रही है।
इस मामले की जांच कर आवेदक ने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी करते हुए घटना की जांच की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मकान की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
बताते चलें कि रविवार की दोपहर गजाधरगंज मुहल्ले में काली मंदिर के समीप अति व्यस्त मार्ग पर मौजूद मकान की मरम्मत के दौरान अचानक उपर का छज्जा नीचे जा गिरा।
उस दौरान रास्ते से गुजर रही गजाधरगंज निवासी मुन्ना प्रजापति की चार वर्षीय पुत्री परी कुमारी के साथ धर्मेंद्र प्रजापति की छह वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी के उपर ही छज्जा का मलवा गिर पड़ा, जिससे दोनों बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
जख्मी दोनों बच्चियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया गया। इस दौरान वाराणसी लेकर जाने के क्रम में चार वर्षीय परी कुमारी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मकान पहले किसी और का था जिससे कुछ ही दिनों पहले सिकरौल थाना क्षेत्र के निवासी पवन जायसवाल ने खरीदा था और अब उसकी अपने अनुसार मरम्मत करवा रहे थे, तभी उपरी मंजिल का छज्जा नीचे जा गिरा जिससे यह हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।