पिताजी मुझे माफ कीजिएगा, हम इस दुनिया से जा रहे हैं ये लोग मानेंगे नहीं..
बक्सर पिताजी मुझे माफ कीजिएगा.. मम्मी के चलते बहुत कुछ सह लिया.. अब बर्दाश्त नहीं हो रहा ...और पढ़ें

बक्सर : पिताजी मुझे माफ कीजिएगा.. मम्मी के चलते बहुत कुछ सह लिया.. अब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. बहुत रिक्वेस्ट किए, लेकिन ये लोग मानेंगे नहीं.. अब हम इस दुनियां को छोड़ कर जा रहे हैं.. यह मेरा आखिरी निर्णय है। यह सुसाइड नोट डुमरांव के बिहार विशेष सशस्त्र बल 4 परिसर में स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर के बैरक स्थित मृतक जवान भोला प्रजापति के कमरे से मिला है। सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया जवान के द्वारा किसी बात को लेकर डिप्रेशन के कारण आत्महत्या मान कर चल रही है। हालांकि, रविवार की दोपहर डुमरांव थाना पर पहुंचे मृतक जवान के पिता और रिश्तेदारों ने इसे आत्महत्या के बदले हत्या की बात कह कर घटना में नया मोड़ ला दिया है। इस मामले में पुलिस कई बिदुओं पर सुक्ष्म तरीके से मामले की सघन जांच कर रही है।
पुलिस के लिए अनुसंधान का विषय यह है कि कमरे से मिली सुसाइड नोट अगर जवान के द्वारा द्वारा लिखी गई है, तो ये लोग कौन थे जो जवान के द्वारा बहुत रिक्वेस्ट करने के बाद भी नहीं मान रहे थे। घटना के कुछ देर पहले तक जवान के साथ अपनी मम्मी के चलते कौन ऐसी बड़ी समस्या आ रही थी, जो असहनीय हो गया। यह तो तय है कि जवान कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार था, जो किसी खास का फोन आने के बाद गुमसुम हो जाता था। रविवार की देर शाम पटना से एफएसएल की टीम ने मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर के बैरक मैं पहुंच कर कई बिदुओं पर जांच पड़ताल किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिपाही के कमरे से नींद की गोलियां भी मिलने की बात सामने आ रही है। घटना वाले बाथरूम को फिलहाल सील कर दिया गया है। रविवार की शाम पटना से पहुंची फोरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए तीन डाक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है, जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। क्या है मामला
डुमरांव के बिहार विशेष सशस्त्र बल 4 परिसर में स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर के बाथरूम से रविवार की तड़के सुबह सुपौल बिहार विशेष सशस्त्र बल 12 का जवान भोला प्रजापति का शव लटकते हुए मिला। मृतक जवान गया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरवानियां गांव निवासी चंद्रशेखर प्रजापति का पुत्र भोला प्रजापति है। घटना के बाद एमपीटीसी और बिहार विशेष सशस्त्र बल चार के कमांडेंट ने किसी को भी कोई बयान देने से मना कर दिया है, जिसके बाद कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए। अभी तक इस घटना के बारे मे कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इधर घटना की सूचना पाकर डुमरांव पहुंचे मृतक जवान के पिता और रिश्तेदारों ने पुलिस के समक्ष आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करने की बात कहकर नया मोड़ ला दिया। अपने गांव जाने के लिए पिता से मांगे थे रुपये
बिहार विशेष सशस्त्र बल 12 सुपौल में बहाल हुआ जवान भोला प्रजापति डुमरांव स्थित मिलिट्री पुलिस ट्रेनिग सेंटर में पिछले साढ़े सात माह से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चार दिन पहले शुक्रवार को पारण परेड में शामिल हुआ था। रविवार की शाम डुमरांव थाना में पहुंचे मृतक के बहनोई राकेश कुमार ने पुलिस के समक्ष बताया कि गांव जाने के पहले इसकी मांग पर पांच हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किया गया था। रविवार को अपने गांव पहुंचना था तब तक आत्महत्या करने की सूचना से परिवार और नाते रिश्तेदार सभी हतप्रभ हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।