Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-बक्सर NH पर हुई दिल दहलाने वाली घटना, टायर फटने से ट्रक में लगी भयंकर आग; जिंदा जलकर चालक की मौत

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:12 AM (IST)

    बिहार के डुमरांव में NH-922 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बालू से लदे ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर एक टेलर से टकरा गया जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक चालक रविंद्र कुमार केबिन में फंस गया और जिंदा जल गया। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक चालक की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पटना-बक्सर NH पर हुई दिल दहलाने वाली घटना

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। पटना-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग- 922 पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

    यह हादसा नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर कोठी के समीप दक्षिणी लेन पर उस समय हुआ जब बालू लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर आगे खड़े एक टेलर में जा भिड़ा।

    टक्कर के साथ ही ट्रक के केबिन और टेलर के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया और जिंदा जल गया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का एक टायर अचानक फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर सीधे खड़े टेलर में टकरा गया।

    टक्कर के बाद लगे आग ने पल भर में ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी गई और नया भोजपुर थाने की पुलिस टीम तथा डायल 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को करीब एक घंटे का समय लगा। जब तक आग बुझी, तब तक ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी।

    शव बुरी तरह से जल चुका था। पेट के नीचे का हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था, जबकि उसकी हड्डियां स्टेयरिंग से चिपक चुकी थीं।

    यूपी का रहने वाला है मृतक

    मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चेहरी गांव निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह ट्रक संख्या (बीआर 28 जीए 9839) चला रहा था और कोईलवर से बालू लादकर यूपी की ओर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के वक्त वह भोजपुर कोठी के पास पहुंचा ही था कि यह दुर्घटना हो गई। घटनास्थल पर मौजूद टेलर के चालक, दीनानाथ, निवासी पकड़ी नोनिया, थाना महाराजगंज ने बताया कि वह अपनी टेलर खड़ी कर पास में पानी लेने गया था।

    इसी बीच रविंद्र का ट्रक तेज गति में पीछे से आया और टायर फटने के कारण संतुलन बिगड़ने से सीधे उसके वाहन से टकरा गया।

    इस हादसे में ट्रक का अगला आधा हिस्सा तथा टेलर के पीछे के दोनों पहिए पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके हैं। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चारों ओर धुएं और आग की लपटों से अफरा-तफरी मच गई।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा

    नया भोजपुर थाना के प्रभारी श्रीराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। वहीं डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    हादसे के बाद एनएच-922 पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और गुजरने वाले ट्रक चालकों में दहशत का माहौल देखा गया।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण टायर फटना और गति पर नियंत्रण न रहना बताया जा रहा है।