Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर-पटना हाईवे-120 पर सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर; ड्राइवर की मौत

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक मोहित कुमार की मौत हो गई। स्क्रैप से लदे ट्रक ने खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी जिससे चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

    Hero Image
    बक्सर-पटना हाईवे-120 पर सड़क हादसा, ट्रक ने ट्रेलर को मारी जोरदार टक्कर; ड्राइवर की मौत

    संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। शुक्रवार की सुबह बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-120 पर दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के समीप उस वक्त हुई, जब स्क्रैप लदे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग पर ही बुरी तरह फंस गया।

    घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर के सहारे ट्रक के केबिन को काटकर चालक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले निवासी मोहित कुमार (21 वर्ष), पिता खेम सिंह के रूप में की गई है।

    पुलिस के अनुसार, मोहित की कुछ ही दिनों में शादी तय थी और घर में विवाह की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन इस दर्दनाक दुर्घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ट्रेलर का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश चल रही है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि इस राजमार्ग पर भारी वाहनों का गलत तरीके से खड़ा रहना आम बात हो गई है, जिससे अक्सर घटनाएं होती रहती है। युवा समाजसेवी कृष्णा शर्मा, भाजपा के युवा नेता दीपक यादव और पुराना भोजपुर के भरत चौधरी सहित अन्य कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।

    यह हादसा एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करता है कि थोड़ी-सी लापरवाही और वाहन नियंत्रण की चूक परिवारों की खुशियां छीन सकती है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    comedy show banner
    comedy show banner