Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: 1967 में मरी हुई महिला के नाम जमीन की फर्जी रजिस्ट्री, 9 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:03 AM (IST)

    बक्सर के सोवां मौजा में 1967 में मरी महिला के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। नौ लोगों ने दो फर्जी महिलाओं को खड़ा करके जमीन की रजिस्ट्री कराई। मामला खुलने पर कैन्सिलनामा भी करा दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मरी हुई महिला के नाम जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में 9 पर FIR (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, कृष्णाब्रह्म (बक्सर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोवां मौजा के अंतर्गत कुल नौ लोगों ने 1967 में मरी हुई महिला के नाम पर दो फर्जी महिलाओं को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जब मामला तूल पकने लगा, तो जमीन खरीदने वाले लोगों ने फिर तीन माह बाद दो फर्जी महिलाओं को खड़ा कर कैंसिल करा दिया गया, जबकि कबाला दस्तावेज में कुल रुपया पहले पाकर रजिस्ट्री कराने की बात थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसिल कराई रजिस्ट्री

    वहीं, कैंसिल दस्तावेज में यह कहा गया है कि रुपये नहीं मिलने के कारण कैंसिल कर रही हूं। कोर्ट के आदेश पर स्थानीय थाना में कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गई है ।ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी दिवाकर मिश्रा द्वारा बक्सर कोर्ट में एक अभियोग पत्र दायर किया गया था।

    1967 में हुई महिला की मौत

    दायर अभियोग में कहा गया है कि उनकी मां की मृत्यु 1967 में हो गई थी। उनकी मां मंगरी देवी तथा मामी मुनेश्वरी देवी के नाम पर मौजा सोवां के अंतर्गत कुल 16 कट्टा जमीन थी। दोनों व्यक्ति के नाम पर दूसरी दो महिलाओं को खड़ा करा कर 2015 में जमीन को रजिस्ट्री करा ली गई थी।

    जब इस बात की चर्चा होने लगी तो फिर जमीन खरीदने वाले ने दो फर्जी महिलाओं को रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर रजिस्ट्री कैंसिल करा दी। कबाला दस्तावेज में दर्शाया गया कि 3.82 लाख रुपये नहीं मिला है, इसलिए कैंसिल कर रही हूं। वहीं कबाला दस्तावेज में कुल रुपया पेमेंट दिखाया गया है।

    जब जमीन मालिक 24 अप्रैल 2025 को जमीन खरीदने वाले लोगों के घर पर गए तो आरोपितों ने गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया।

    इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

    पीड़ित के अभियोग पत्र के आधार पर ढेंका गांव निवासी श्रीभगवान सिंह, रामायण सिंह, मोतीलाल सिंह, शिव बिहारी सिंह, मुन्ना सिंह, अजय कुमार सिंह, रामशंकर सिंह के अलावा दो महिलाओं सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट की आदेश पर प्राथमिकी कर पुलिस जांच कर रही है।