Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि निबंधन में फर्जीवाड़ा उजागर, प्राथमिकी दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 15 Oct 2019 05:52 PM (IST)

    जिला निबंधन कार्यालय में गलत जानकारी देते हुए भूमि के निबंधन का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला अवर निबंधक के बयान पर नगर थाना में एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यालय को धोखा देते हुए फर्जीवाड़ा के

    भूमि निबंधन में फर्जीवाड़ा उजागर, प्राथमिकी दर्ज

    बक्सर : जिला निबंधन कार्यालय में गलत जानकारी देते हुए भूमि के निबंधन का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला अवर निबंधक के बयान पर नगर थाना में एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यालय को धोखा देते हुए फर्जीवाड़ा के आरोप लगाते नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, निबंधन कार्यालय इस मामले में खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि निबंधन में फर्जीवाड़ा करने के अब तक अनेक मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें अधिकांश मामलों में न्यायालय में केस चल रहे हैं। तो दूसरी तरफ आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला इटाढ़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत करंजुआ गांव से जुड़ा है। जहां के स्थानीय निवासी हृदयनारायण सिंह ने निबंधन कार्यालय को गलत सूचना देते हुए भूमि का निबंधन करा लिया। जांच के क्रम में निबंधन कराने में राजस्व का भारी-भरकम चूना लगने का मामला उजागर होते ही विभाग हरकत में आ गया। इस संबंध में निबंधन कार्यालय द्वारा आरोपित हृदयनारायण सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई। बावजूद इसके आरोपित द्वारा स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिए जाने के बाद यह मान लिया गया कि इस संबंध में आरोपित व्यक्ति को न तो कोई सफाई देनी है, और न कुछ कहना है। जिसके बाद यह मामला नीलाम वाद में चला गया। इस संबंध में आरोपित हृदयनारायण सिंह पर निबंधन कार्यालय को गलत सूचना देते हुए धोखा देकर निबंधन कराए जाने का आरोप लगाते हुए जिला अवर निबंधक के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है।