Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buxar News: बक्सर में भीषण गर्मी का कहर, वायरल फीवर और सांस संबंधी बीमारियां बढ़ीं; अस्पताल में लगा मरीजों का तांता

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:05 PM (IST)

    भीषण गर्मी के कारण चौगाईं सीएचसी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वायरल बुखार उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और विशेष वार्ड की व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों ने लोगों को खान-पान पर ध्यान देने और गर्मी से बचने की सलाह दी है। स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    वायरल फीवर और सांस संबंधी बीमारियों में हुई इजाफा

    संवाद सहयोगी, चौगाईं (बक्सर)। झुलसा देने वाली उमस भरी गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पिछले एक सप्ताह से जारी हीट वेव ने लोगों की सेहत पर गहरा असर डाला है।

    स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। गर्मी और नमी के उतार-चढ़ाव के बीच वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएचसी में विशेष वार्ड की व्यवस्था

    हीट वेव के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सीएचसी चौगाईं में एक विशेष वार्ड की स्थापना की गई है, जहां भर्ती मरीजों के इलाज हेतु 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

    जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विगत एक सप्ताह से उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे और महिलाएं अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

    खान-पान और पहनावे पर विशेष ध्यान देने की सलाह

    चिकित्सकों का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए आम लोगों को अपने खान-पान और पहनावे पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

    अल सुबह थोड़ी राहत जरूर मिलती है, लेकिन दिन चढ़ते ही तेज धूप और लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि खुद का बचाव ही इस मौसम में सबसे अच्छा इलाज है।

    स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सतर्क

    भीषण गर्मी से निपटने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी उप-स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है, ताकि जरूरतमंदों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

    सीएचसी में सभी आवश्यक संसाधनों को सक्रिय रखा गया है और मरीजों को बेहतर सेवा देने की पूरी व्यवस्था की गई है।

    चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि भीषण गर्मी में थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। ऐसे में पर्याप्त पानी पीना, हल्का भोजन करना और धूप से बचाव करना बेहद जरूरी है।