Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 06:04 PM (IST)

    रविवार को आइटीआइ फिल्ड के समीप एनसीसी मुख्यालय पर भव्य तरीके से एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वहीं डेढ़ सौ से अधिक कैडेट किसी कुशल सैनिक की भांति मार्च पास्ट का हिस्सा बने।

    धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

    बक्सर । रविवार को आइटीआइ फिल्ड के समीप एनसीसी मुख्यालय पर भव्य तरीके से एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया वहीं डेढ़ सौ से अधिक कैडेट किसी कुशल सैनिक की भांति मार्च पास्ट का हिस्सा बने। मौके पर एनसीसी के इतिहास के बारे में कैडेटों को जानकारी दी गई। रविवार को एनसीसी मुख्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 30 बिहार बटालियन एनसीसी कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन किया गया। मौके पर एनसीसी के सूबेदार मेजर किशन कुमार ने क्वार्टर गार्ड विजिट किया। इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते उन्होंने एनसीसी के गठन और इसके इतिहास के बारे में जानकारी देते बताया कि सर्वप्रथम आजादी के बाद 15 जुलाई 1948 को देश की तीनों सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना की गई थी। जिसे पूर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा नवम्बर के अंतिम सप्ताह में मंजूरी प्रदान की गई थी। इसीलिए हर साल इसे नवम्बर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनसीसी एकमात्र ऐसा संगठन है कि जिसमें देश की तीनों सेना का भरपुर योगदान होता है। दरअसल इसका गठन देश के युवा वर्ग को सैन्य संबंधी जानकारियों के साथ ही अनुशासित और देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए किया गया था। जिसमें आज हमारी संगठन पुरी तरह अपने मकसद में कामयाब है। इस अवसर पर एमवी कॉलेज के मैदान में विशाल मार्च पास्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें एमवी कॉलेज, पीसी कॉलेज, बीबी हाई स्कूल तथा राज हाई स्कूल डुमरांव के कैडेटों ने भाग लिया। मार्च पास्ट में कुल 153 कैडेटों ने कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट का शानदार नमूना प्रस्तुत किया। जिसे देखकर लोग दंग रह गए। कार्यक्रम में 30 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार शंकर प्रसाद, नायब सूबेदार विवेक कुमार, बीएचएम सुशील कुमार ¨सह, सीएचएम रामाकांत ¨सह, हवलदार राजकुमार त्रिपाठी, सीएफआइएन शिवाजी आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें