Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर में डबल मर्डर: युवक ने लोहे की रॉड से मारकर कर दी मां की हत्या, मकान की तीसरी मंजिल से भतीजे को फेंका

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 09:52 AM (IST)

    Buxar Double Murder Case बिहार के बक्सर जिले में सोमवार सुबह पारिवारिक विवाद में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी मां की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने अपने ही भतीजे को मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे मासूम की मौत हो गई।

    Hero Image
    बक्सर में युवक ने लोहे की रॉड से मारकर कर दी मां की हत्या, तीसरी मंजिल से भतीजे को फेंका

    जागरण संवाददाता, बक्सर। Buxar Double Murde: बिहार के बक्सर जिले में सोमवार सुबह पारिवारिक विवाद में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी मां की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी।

    इसके बाद आरोपी युवक ने अपने ही भतीजे को मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई है। यह घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, घटना नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में कब्रिस्तान के पास हुई है। मृतका का नाम जानकी देवी (50) बताया जा रहा है।

    मां और भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी का नाम मनोज कुमार साह है। वह बबन साह का बेटा है। आरोपी चार भाइयों में सबसे बड़ा है। यह पूरा परिवार छोटे-मोटे व्यवसाय करता है।

    परिवार में काफी दिनों से चल रहे आपसी विवाद को घटना का कारण बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई है।

    वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा जा रहा है। स्थानीय एसपी मनीष कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं।

    छत पर पूजा कर रही थी मां

    जानकारी के अनुसार, दहला देने वाली इस दर्दनाक घटना के वक्त आरोपी की मां जानकी देवी घर की छत पर पूजा-अर्चना कर रही थी। इस दौरान उनका पोता भी बगल में ही उनके साथ मौजूद था।

    बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले अपनी मां की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने भतीजे को तीन मंजिला घर की छत से नीचे फेंक दिया। इससे मासूम की भी मौत हो गई। बच्चा आरोपी के दूसरे भाई का इकलौता बेटा बताया जा रहा है।