Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मित्रलोक कॉलोनी में खत्म हुआ सड़क और झील में अंतर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 05:12 PM (IST)

    बक्सर सदर प्रखंड के मित्रलोक कॉलोनी में जाने वाले मार्ग पर भारी जलजमाव हो जाने के कारण स ...और पढ़ें

    Hero Image
    मित्रलोक कॉलोनी में खत्म हुआ सड़क और झील में अंतर

    बक्सर : सदर प्रखंड के मित्रलोक कॉलोनी में जाने वाले मार्ग पर भारी जलजमाव हो जाने के कारण सड़क पर नहर जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है लेकिन, इस के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों अथवा अधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं की जाती। ऐसे में लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। इसी बीच यास चक्रवाती तूफान के दौरान हुई बारिश में स्थिति और भी विकराल हो गई है। सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो गया है। लोगों ने कहा कि जल्द ही इस पर कोई पहल नहीं की गई तो मजबूर लोगों को सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी अरविद कुमार पांडेय, विनय कुमार लाल, राजेश तिवारी, राघवेंद्र रावत, चंदन कुमार, शिवम चौधरी, पवन कुमार सिंह, निक्कू कुमार आदि बताते हैं कि, लगातार बन रही कॉलोनियों के बीच सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद, विधायक तथा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार उदासीनता बरती जाती है। सड़क पर निकलने वाली नालियों के निकास की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बारिश के मौसम में कौन कहे आम दिनों में भी सड़क पर जलजमाव रहता है। यह इलाका जासो पंचायत के अंतर्गत आता है। लेकिन जासो पंचायत के मुखिया तथा अन्य प्रतिनिधि कभी इधर झांकने तक नहीं आते।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी ने बताया की मित्रलोक कॉलोनी इलाके में बहुत सारी गलियों के निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए ज्यादा राशि की आवश्यकता होगी। पंचायतों में फिलहाल उतनी राशि नहीं है।