Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई घर एवं कैंटीन शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 09:49 PM (IST)

    बक्सर अनुमंडल अस्पताल के दीदी की रसोई घर एवं कैंटिन का वर्चुअल उद्घाटन स्वास्थ मंत्री मंग

    Hero Image
    अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई घर एवं कैंटीन शुरू

    बक्सर : अनुमंडल अस्पताल के दीदी की रसोई घर एवं कैंटिन का वर्चुअल उद्घाटन स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने किया। वहीं, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार भटट् एवं डीएस डॉ.गिरीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर रसोई घर एवं कैंटिन का शुभारंभ किया। इस मौके पर केअर प्रबंधक अभिषेक राय, दीदी की रसोई घर एवं कैंटिन के प्रभारी प्रबंधक राज ओझा एवं डीपीएम अरूण कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीदी की रसोई घर में हलचल-उद्घाटन के बाद दीदी की रसोई घर एवं कैंटिन में मनपंसद जलपान एवं भोजन बनाए जाने को लेकर हलचल शुरू हो गई। डेढ़ बर्षो के बाद अनुमंडल अस्पताल के रोगियों को शनिवार से नि:शुल्क जलपान एवं भोजन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। एकतरफ डुमरांव क्षेत्र के लाखनडिहरा एवं नंदन पंचायत की 'जीवन जीविका महिला ग्राम श्री' से जुड़ी दीदी के हाथो से बनाए जलपान एवं भोजन की रोगियों के बीच नि:शुल्क आपूर्ति की जाएगी। दूसरी तरफ अस्पताल में आने जाने वाले लोग शुल्क देकर जलपान एवं भोजन कर सकेंगे। दीदी की रसोई घर में केरल से प्रशिक्षण पाकर लौटने वाली 5 सदस्यीय जीविका की दीदी शारदा देवी, आशा देवी, सोनबसिया देवी एवं मुन्नी देवी द्वारा भोजन पकाया जाएगा।

    रसोई घर एवं कैंटिन के संचालन को 14 लाख की राशि स्वीकृत

    अनुमंडल अस्पताल में नव निर्मित दीदी की रसोई घर एवं कैंटिन के संचालन को लेकर अ‌र्द्धसरकारी संस्थान जीविका द्वारा 14 लाख 36 हजार की राशि जीवन जीविका महिला ग्राम श्री के नाम स्वीकृत किया जा चुका है। वहीं जीवन जीविका महिला ग्राम श्री से जुड़ी प्रत्येक दीदी द्वारा 20 हजार की राशि निवेश किया गया है। जिसकी अध्यक्ष अंजु देवी एवं सचिव पुष्पा देवी है। इस आशय की जानकारी जीविका के जिला प्रबंधक अरूण कुमार एवं इंद्रराज ने देते हुए बताया कि दीदी की रसोई घर से रोगियों के बीच प्रतिदिन नि:शुल्क पोषणयुक्त जलपान एवं भोजन की आपूर्ति की जाएगी।