Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृमिमुक्ति दिवस: 16 को बक्सर के 10.40 लाख बच्चे खाएंगे कृमिनाशक अल्बेंडाजोल की गोली

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:22 AM (IST)

    बक्सर में 16 सितंबर को जिले में कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिन एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन जो बच्चे दवा खाने से किसी कारण से वंचित रह जाएंगे उन्हें 19 सितंबर को माप अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।

    Hero Image
    16 को जिले के 10.40 लाख बच्चे खाएंगे कृमिनाशक अल्बेंडाजोल की गोली - A

    जागरण संवाददाता, बक्सर। 16 सितंबर को जिले में कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिन एक से 19 साल तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस दिन, जो बच्चे दवा खाने से किसी कारण से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर को माप अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विनोद प्रताप सिंह ने बताया कि आइसीडीएस, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से जिले में 10 लाख 40 हजार 434 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआइओ ने बताया कि इसके अंतर्गत स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल में, आंगनबाड़ी के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर और जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। डीआइओ ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण, व्यक्तिगत अस्वच्छता तथा संक्रमित दूषित मिट्टी के संपर्क से होता है।

    कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर एवं हिमोग्लोबिन स्तर पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित होता है। इस बाबत एविडेंस एक्शन के जिला समन्वयक भीम कुमार ने बताया कि इस परिस्थिति में भारत सरकार ने 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिमुक्त करने के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन 16 सितंबर को करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत निर्धारित उम्र के बच्चों को उनके संस्थान में ही दवा खिलाई जाएगी। किसी को इसे घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    किस उम्र के बच्चे खाएंगे कितनी गोली

    एक से दो वर्ष के बच्चे आधी गोली
    दो से तीन वर्ष के बच्चे पूरी गोली
    तीन से 19 वर्ष के बच्चे पूरी गोली

    किस प्रखंड के कितने बच्चों को दवा खिलाने का है लक्ष्य

    ब्रह्मपुर  114580
    बक्सर 172895
    चक्की 27235
    चौगाईं 27500
    केसठ 24990
    चौसा 37596
    डुमरांव 141296
    इटाढ़ी 121091
    नावानगर 110810
     राजपुर 123166
    सिमरी 129081

    16 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। दवा बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार दी जाएगी। जो बच्चे 16 को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 को माप अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी।

    डा. विनोद प्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, बक्सर।

    comedy show banner
    comedy show banner