Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Danapur To Buxar Train: दानापुर-रघुनाथपुर मेमू स्पेशल अब बक्सर तक चलेगी, यहां जान लें रूट और ट्रेन की टाइमिंग

    By Shubh Narayan PathakEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 03:30 PM (IST)

    Danapur Buxar Train दानापुर रघुनाथपुर और बक्सर के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब दानापुर-रघुनाथपुर मेमू स्पेशल ट्रेन बक्सर तल चलेगी। रेलवे ने इसका फैसला कर लिया है। ट्रेन के बक्सर आने और यहां से वापस लौटने का समय भी तय हो गया है। हालांकि बक्सर से रघुनाथपुर के बीच के धाराओं के लिए समय तय होना अभी बाकी है।

    Hero Image
    दानापुर-रघुनाथपुर मेमू स्पेशल अब बक्सर तक चलेगी, यहां जान लें रूट और ट्रेन की टाइमिंग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। 03277-78 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू स्पेशल औपचारिक रूप से बक्सर तक विस्तारित हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने बीते 5 दिसंबर को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में पूर्व मध्य रेलवे को कहा है कि जल्द से जल्द इस ट्रेन को बक्सर तक विस्तारित करते हुए समय सारणी जारी कर दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन पहले भी दानापुर से बक्सर के बीच ही चल रही थी, लेकिन इसका वाणिज्यिक परिचालन केवल रघुनाथपुर तक ही था। ट्रेन बक्सर तक आती थी और यहां से खुलती थी, लेकिन इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं था। साथ ही इस ट्रेन के लिए बक्सर से टिकट भी नहीं मिलता था। पूछताछ से भी बक्सर के यात्रियों को इस ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी।

    रेलवे ने तय की ट्रेन की टाइमिंग

    इसके चलते शाम को बक्सर से पटना की तरफ जाने वाली यात्री बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते थे। अब यह ट्रेन औपचारिक रूप से बक्सर तक चलेगी। ट्रेन के बक्सर आने और यहां से वापस लौटने का समय भी तय हो गया है। हालांकि, बक्सर से रघुनाथपुर के बीच के धाराओं के लिए समय तय होना अभी बाकी है।

    अप में यह ट्रेन दोपहर 13:10 बजे रघुनाथपुर आकर 1 मिनट बाद आगे के लिए बक्सर तरफ खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 14:45 बजे बक्सर पहुंचेगी और डाउन में 15:15 पर बक्सर से दानापुर की तरफ जाने के लिए खुलेगी। अब यह ट्रेन वीर कुंवर सिंह धरौली हाल्ट, टुड़ीगंज स्टेशन, वीवी गिरी हाल्ट, डुमरांव, कुशलपुर हरनाहा, बरुना और नदांव हॉल्ट पर भी रुकेगी।

    इस ट्रेन को बक्सर तक विस्तारित करने के लिए बहुत लंबे समय से मांग हो रही थी। बोर्ड के इस फैसले से यात्रियों की सुविधा तो होगी ही रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी।

    ये भी पढ़ें- Train Cancelled: ध्यान दें! 9 दिसंबर से भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, दिल्ली-हावड़ा डिवीजन पर भी दिखेगा असर

    ये भी पढ़ें- अजब-गजब शादी...लड़की पक्ष बोला-दहेज के चलते दूल्हे ने किया शादी से इनकार, लड़का बोला-उल्टा हमसे लिए गए पैसे और नहीं किया ब्याह