Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड:: डीआरसीसी में आने वाले सभी आवेदकों की करें काउंसलिग : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 06:06 PM (IST)

    जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वेरिफिकेशन एरिया एवं मे आइ हेल्प यू एरिया में डीआरसीसी संचालित सभी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाए।

    Hero Image
    लीड:: डीआरसीसी में आने वाले सभी आवेदकों की करें काउंसलिग : डीएम

    जागरण संवाददाता, बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वेरिफिकेशन एरिया एवं मे आइ हेल्प यू एरिया में डीआरसीसी संचालित सभी योजनाओं को प्रदर्शित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान डीआरसीसी में आने वाले सभी आवेदकों की काउंसलिग करने एवं उन्हें सभी योजनाओं के बारे में बताने के लिए प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक (योजना) को निर्देशित किया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में इस योजना अंतर्गत आने वाले आवेदकों का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रबंधक डीआरसीसी को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी में आए लाभुकों से बात की तथा डीआरसीसी में संचालित होने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें प्रोत्साहित किया। विदित हो कि डीआरसीसी में सात निश्चय अंतर्गत तीन योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिसमें एसएचए अंतर्गत इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जो बेरोजगार हों और कहीं भी उच्चतर शिक्षा ग्रहण न कर रहे हों, और इंटरमीडिएट के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हों उन्हें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के अंतर्गत 1000 रुपये प्रतिमाह दो साल तक एवं केवाइपी की निशुल्क ट्रेनिग दी जाती है। कुशल युवा प्रोग्राम अंतर्गत लाभुकों को तीन माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण (बेसिक ज्ञान) एवं हिदी और अंग्रेजी का भाषा संवाद ज्ञान दिया जाता है जबकि, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत 42 कोर्स के लिए 400000 रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है।