बक्सर के लोगों को सीएम नीतीश कुमार की सौगात, 325 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 325.13 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का जीवन सुगम होगा।

जागरण संवाददाता, बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राजपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिले के विकास से जुड़ी पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया।
इनकी कुल लागत 325 करोड़ 13 लाख है। इन सभी योजनाओं की घाेषणा इसी साल के फरवरी महीने में प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने की थी।
अब इन योजनाओं का कार्यारंभ होगा। इनमें जिला मुख्यालय के गोलंबर से सिंडीगेट और बस स्टैंड होते हुए ज्योति चौक तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, 9.30 किलोमीटर लंबी भोजपुर-सिमरी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण शामिल है।
जिला मुख्यालय में ही बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक के पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, 51.72 किलोमीटर लंबाई में बक्सर-कोइलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण और इस पर सड़क का निर्माण शामिल है।
इस योजना से गंगा नदी के तटबंध की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आवागमन भी आसान होगा। वहीं, जिले में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।