स्कूलों में फूलों की बारिश के बीच हुआ बच्चों का स्वागत
बक्सर दिन मंगलवार स्थान जवाहर मध्य विद्यालय समय सुबह साढ़े 9 बजे का। गुब्बारों के साथ आकर्षक
बक्सर : दिन मंगलवार, स्थान जवाहर मध्य विद्यालय, समय सुबह साढ़े 9 बजे का। गुब्बारों के साथ आकर्षक ढंग से सजा विद्यालय, मानों कुछ नया होने का संदेश दे रहा हो। कमरे से बाहर बरामदे में खड़े शिक्षक बच्चों का इंतजार करते हुए। हाथ में चंदन और पुष्प से सजी थाली। फूलों की माला और टॉफी भी मौजूद। पता चला कोरोना लॉक डाउन को लेकर 134 दिनों के बाद खुल रहे स्कूल में बच्चों के विधिवत स्वागत की तैयारी की गई थी। कुछ पल में बच्चों का आगमन शुरू होता है।
फिर क्या, फूलों की बारिश शुरू होती है और फूलों की बारिश के बीच उन्हें चंदन का टीका लगा और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है। यही नहीं, टॉफी प्रदान कर उनका मुंह भी मीठा कराया जाता है। विद्यालय में यह सिलसिला तब तक चलता है जब तक सभी बच्चे नहीं आ जाते हैं। इससे पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद चौधरी एवं सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवकुमार चौधरी भी विद्यालय पहुंच जाते हैं। बच्चों के स्वागत का यह दृश्य देख वे भी अभिभूत हो जाते हैं। कहते हैं बच्चों का बेहतरीन स्वागत किया गया। इससे बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए। बता दें कि लंब अर्से बाद स्कूल पहुंच रहे बच्चों के स्वागत के लिए प्रधान सचिव ने पहले ही निर्देश जारी किया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार केशरी ने बताया कि इतने दिनों बाद बच्चे स्कूल आए हैं तो उनका स्वागत तो बनता है। मौके पर मीना कुमारी, विमला कुमारी, किरण कुमारी, सबीहा नाज, नरेन्द्र पाल, हरिदर्शन कुमार वर्मा, मधु कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, अनुपम यादव, सोना कुमारी जिउत, उर्मिला कुमारी, मालती कुमारी, शारदा देवी आदि मौजूद थे। स्वागत से अभिभूत हुए बच्चे, कहा- खूब अच्छा लगा
काफी दिनों बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में इसको लेकर पहले से ही उत्साह कायम था। इसको लेकर बच्चे पहले से ही चहक रहे थे। हालांकि, जब वे स्कूल पहुंचे और वहां उनका स्वागत फूल, माला एवं तिलक से किया गया तो वे पूरी तरह अभिभूत हो गए। बच्चों का कहना था कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है। गुड़िया कुमारी, प्रियांशु कुमार, प्रिया कुमारी, कृष कुमार, प्रियांशु कुमारी, पंकज कुमार, प्रिस कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के आने के बाद जिस तरह से उनका स्वागत किया उन्हें खूब अच्छा लगा। 50 फीसद उपस्थिति के साथ होगा स्कूलों का संचालन
जाहिर हो सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्देश दे दिया है। हालांकि, कोविड को देखते हुए कोविड नियमों के अनुपालन के साथ 50 फीसद बच्चों की उपस्थिति के आधार पर ही स्कूलों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानाध्यापक श्री केशरी ने बताया कि बच्चों को उसी के अनुसार स्कूल आने के लिए कहा गया है। इसके लिए आधे-आधे बच्चों को अल्टरनेट दिन के हिसाब से बांट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।