बक्सर के लोगों की बल्ले-बल्ले, 117 करोड़ की लागत से बनेगी चौसा-गोला-कोचस सड़क
बक्सर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। चौसा-गोला-कोचस मार्ग के 22 किलोमीटर के नवीनीकरण के लिए 117.49 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। स्टेट हाईवे 17 का हिस्सा इस सड़क के बनने से बक्सर से कोचस और सासाराम की यात्रा सुगम होगी। वर्तमान में जर्जर हालत से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। आधुनिक तकनीक से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बक्सर। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से उपेक्षित पड़ी चौसा-गोला-कोचस सड़क अब नई शक्ल लेगी।
कुल 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए 117 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। सड़क निर्माण विभाग ने योजना को लेकर निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने जानकारी दी कि यह सड़क स्टेट हाईवे 17 के अंतर्गत आती है, जिसकी चौड़ाई सात मीटर होगी।
सड़क निर्माण के दौरान दो स्थानों पर मजबूत कंक्रीट की पुलिया भी बनाई जाएगी, जिससे बरसात या बाढ़ के समय भी यातायात बाधित नहीं होगा।
वर्तमान में यह मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में है, जिससे स्थानीय लोग और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई वाहन चालक इस मार्ग से गुजरने से भी कतराते हैं।
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बक्सर से कोचस और आगे सासाराम की यात्रा न केवल आसान होगी, बल्कि समय और ईंधन की भी बचत होगी।
यह सड़क न केवल ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा साबित होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। संजय कुमार ने बताया कि सड़क का सुदृढ़ीकरण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे। विभाग का लक्ष्य है कि निर्माण कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।